एमपी मुख्यमंत्री शिवराज चौहान कोरोना संक्रमित ,सीएम ने संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन में जाने के लिए निर्देश

एमपी मुख्यमंत्री शिवराज चौहान कोरोना संक्रमित ,सीएम ने संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन में जाने के लिए निर्देश
आयुषी बोस साउथ एशिया 24 *7
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है । उन्होंने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी दी।
उनका कहना है कि उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्हहोंने अपनी रिपोर्ट के लिए सैंपल दिए थे ।फिलहाल उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह भी कहा है कि उनके संपर्क में आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में चला जाना चाहिए। साथ ही ऐसे लोगों को कोरोना की जांच करानी चाहिए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि फिलहाल शहरी विकास मंत्री नरोत्तम मिश्रा उनकी गैरमौजूदगी में मीटिंग करेंगे। अन्य मंत्रियों को भी उन्होंने जिम्मेदारी सौंपी है । खास बात यह है कि सरकारी कामकाज में किसी तरह की कोई बाधा न पहुंचे इसके चलते उन्होंने तीन मंत्रियों स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री की ड्यूटी लगाई है जो अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की गैरमौजूदगी में सरकारी कामकाज देखेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कहना है कि वह 25 मार्च से लगातार कोरोना की रोकथाम को लेकर रोजाना मीटिंग करते रहे हैं । अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर रहे थे । यह भी देखने में लगे हुए थे कि आखिर कोरोनावायरस के दौरान किस तरह से सरकारी कामकाज को किया जा सकता है । साथ ही सरकारी कामकाज में किसी तरह की कोई परेशानी ना आए इसको लेकर के लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग व समीक्षा करते रहें।
लेकिन जिस तरह से उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ऐसे में उन्होंने अन्य अधिकारियों और मंत्रियों से भी अपनी टेस्ट कराने की बात कही है। साथ ही यह भी कहा है कि ऐसे लोग जो उनके संपर्क में आए थे । उन्हें कवरेन्टीन हो जाना चाहिए फिलहाल देश का यह पहला मौका होगा जब किसी प्रदेश के मुख्यमंत्री को की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और ऐसे में कारगर कदम उठाने की जरूरत है।