मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20वीं बार पहुंचे अयोध्या, भूमि पूजन के कार्यक्रम की समीक्षा

राम मंदिर के निर्माण की तैयारियां तेज, 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है प्रस्तावित, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का किया दौरा ,अधिकारियों के साथ की बैठक
अभिमन्यु यादव
साउथ एशिया 24 *7
अयोध्या
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने रामलला के दर्शन किये। हनुमानगढ़ी पर भी गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 अगस्त को भूमि पूजन के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों से उन्होंने विस्तार पूर्वक चर्चा की ।
5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन का कार्यक्रम है प्रस्तावित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या पहुंच सकते हैं । उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस को लेकर तैयारियां का जायजा लिया। राम मंदिर के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त को प्रस्तावित है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारसेवक पुरम का भी दौरा किया । जहां पर उन्होंने पत्थरों के तराशने को लेकर भी जानकारी ली।
फिलहाल 5 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम में कौन-कौन से अतिथि शामिल होंगे। इसको लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से और संत समाज से चर्चा की ।कोरोनावायरस के मद्देनजर इस कार्यक्रम को पूरी तरह से कम अतिथियों के बीच में किए जाने का प्रस्ताव है। इसको लेकर के जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है ।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा क्योंकि बहुत सारे ज्यादा अतिथियों को एक मंच पर नहीं बुलाया जा सकता है । सोशल डिस्टेंसिंग भी रखने के दिशा में निर्देश दिए गए हैं ।
वहीं कारसेवक पुरम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साधु संतों के साथ में चर्चा की। 5 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की गई ।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में कुल 200 लोग शामिल हो सकते हैं जिसके बारे में चर्चा की गई है।
4और 5 अगस्त को अयोध्या में मनाया जाएगा दीपावली दीप उत्सव का कार्यक्रम
फिलहाल यह भी कहा जा रहा है कि चार-पांच अगस्त को दीप उत्सव का भी अयोध्या में कार्यक्रम मनाया जाएगा ।।राम मंदिर निर्माण की पहली खुशी को व्यक्त करने के लिए इस तरह से कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा गया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन किये ।
कारसेवक पुरम में मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों को तराशा जा रहा है जहां सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के निर्माण की तमाम जानकारियां ली। वही नक्शे को भी देखा फिलहाल बताया जा रहा है कि 500 साल के बाद राम मंदिर का निर्माण होगा । जिसको लेकर संत समाज काफी उत्साहित है।