लंढौरा में पत्रकार सुसाइड मामले में पुलिस कर रही है जांच

लंढौरा में पत्रकार सुसाइड मामले में पुलिस कर रही है जांच
सुशील कुमार झा
संवाददाता, साउथ एशिया 24 *7
लंढौरा पुलिस ने पत्रकार की मौत के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में चार आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ खिलाफ चालान कर दिया है।
लंढौरा चौकी प्रभारी रणवीर चौहान ने बताया एक जुलाई को लंढौरा निवासी पत्रकार अतीक उर रहमान ने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले पत्रकार ने एक वीडियो बनाई थी
। जिसमें उसने 10 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के भाई ने 8 लोगों को नामजद करते हुए दो अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। लंढौरा चौकी प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें सूचना थी के आरोपी हरिद्वार रोड स्थित कोर कॉलिज रुड़की पर देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस को बताए गए स्थान पहुची इस दौरान पुलिस ने तालीम अहमद पुत्र नसीम अहमद को गिरफ्तार कर लिया है
उन्होंने बताया कि पकडा गया आरोपित इससे पहले गिरफ्तार कर चुके बाबर का साला है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ लिखा पढ़ी कर न्यायलय के सामने पेश कर दिया है। चौकी प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिलहाल आपको बता दें कि प्रदेश में सुसाइड करने के मामलों में तेजी के साथ इजाफा हो रहा है राजधानी देहरादून में भी सुसाइड के मामले बढ़ रहे हैं मनो चिकित्सकों का मामला मानना है की आत्महत्या करने के कई कारण होते हैं जिसके आधार पर ही इसे रोका जा सकता है