ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला लक्सर,हमलावर हुए फरार,एक गंभीर रूप से हुआ घायल।

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला लक्सर,हमलावर हुए फरार,एक गंभीर रूप से हुआ घायल।
अमित गिरि गोस्वामी
संवाददाता
साउथ एशिया 24*7
लक्सर (उत्तराखंड)
लक्सर में दर्जनों हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग करके एक युवक को घायल कर दिया । फायरिंग करते हुए हमलावर फरार हो गये। थाना कोतवाली लक्सर की भूरना गांव का मामला है । जहां दर्जनों हमलावरों ने अंधाधुन फायरिंग कर दी जिससे गांव में हड़कंप मच गया आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी ।।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच को शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि गांव के निवासी धनेश त्यागी का एक युवक के साथ पहले कहासुनी हुई थी जिसने धनेश त्यागी को जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल अंधाधुंध फायरिंग में हमलावरों ने प्रतीश त्यागी को तीन गोलियां मारी । जिसमें वह घायल हो गया। जौली ग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
घायल नरेश के परिजनों का कहना है कि गांव के एक युवक के खिलाफ उन्होंने थाने में शिकायत की थी जिसको लेकर वह काफी नाराज चल रहा था धनेश को जान से मारने की धमकी भी दी थी । फिलहाल इतना ही नहीं युवक ने सोशल मीडिया पर धनेश के खिलाफ लिखकर दुष्प्रचार भी किया था।
उसी दौरान सभी हमलावर जबरदस्त फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए जिसके बाद सिर में 3 गोलियां लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो चुके प्रतीश त्यागी को उसके परिजनों द्वारा लक्सर चिकित्सालय लाया गया जहां उसे गंभीरावस्था के कारण देहरादून स्थित जॉलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना पाते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह समेत लक्सर कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी और वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा भी मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे । जहां पुुुलिस आरोपी हमलावरों की धरपकड़ के लिए लगातार छापा मारकर दबिश दी जा रही है ।