टिहरी के प्रकाश बडोनी बनें भागीरथ, बंजर पड़ी जमीन में उगाई सब्जियां

प्रकाश बनें भागीरथ, बंजर पड़ी जमीनों में उगा रहे हैं सब्जियां,
प्रवासी लोगों को भी रोजगार देने का कर रहे हैं दावा
सोहन सिंह
जिला संवाददाता
साउथ एशिया 24 * 7
कहते हैं कि इंसान अगर दृढ़ संकल्प कर ले तो किसी भी मुकाम को हासिल कर सकता है । ऐसा ही कुछ कर दिखाया है । टिहरी जिले के प्रकाश बडोनी ने जिन्होंने बंजर पड़ी की जमीनों पर सब्जियां उगा कर रोजगार का नया आयाम खोला है।
लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम से अपने घर लौटे प्रकाश बडोनी टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक के रहने वाले हैं प्रकाश बडोली जब अपने गांव लौटे उनके सामने सबसे बड़ा संकट रोजगार का हो गया। कई दिनों तक वे रोजगार को विचार विमर्श करते रहें।
आखिर में उन्होंने 15 साल से बंजर पड़े खेतों में सब्जियों के उगाने का फैसला किया। शिमला मिर्च, गोभी मूली, बैंगन, टमाटर, जैसी सब्जियां उन्होंने लगाई । 2 महीने के बाद उन्होंने ₹10 हजार की सब्जी को बेचा।
प्रकाश बरौनी का कहना है कि अभी भी 15 से ₹20 हजार की सब्जियां खेतों में है। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ट्विटर पर अपने खेत की फोटो के साथ हैशटैग किया और आर्थिक मदद की मांग की ।
फिलहाल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रकाश बडोनी की प्रयासों की सराहना की । मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके उनको यह जानकारी दी ।कि वह अपने खेती के बारे में टिहरी डीएम से संपर्क कर सकते हैं।
प्रकाश बडोनी का कहना है कि जिस तरह से भारी संख्या में प्रवासी लोग अपने गांव में लौटे हैं अगर सरकार मदद करें तो वह प्रवासी लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं।
उनका कहना है कि अब सब्जियों को बड़े पैमाने पर उगाना चाहते हैं मगर इसके लिए उन्हें सरकारी इमदाद की सख्त जरूरत है। क्योंकि उन्हें अपने संसाधनों से सब्जियां उगाना शुरू कर दी है। अगर थोड़ा सा सहयोग मिलें तो इस दिशा में बेहतर काम कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विटर पर प्रकाश बडोनी का हौसला अफजाई की है। उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव मदद करेंगी। मुख्यमंत्री का कहना है कि आज प टेक्नोलॉजी का दौर है इसमें युवाओं को आगे आना होगा और स्वरोजगार के लिए कदम उठाने की जरूरत है। उनका कहना है कि सरकार प्रदेश में स्वरोजगार के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। जिसके तहत वे अपने मनपसंद स्वरोजगार को नई ऊंचाई दे सकते हैं।
आपको बता दें कि जिस तरह से प्रकाश बडोनी अपने भाई अमन बडोनी के साथ बंजर पड़े खेतों में सब्जियां उगा रहे हैं । हम भी उनके इस प्रयास सराहना करते हैं। और उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में वे और बेहतर तरीके से फसलों को उगाए । और आर्थिक तौर पर मजबूती मिलेें।