हेपेटाइटिस बीमारी का बचाव और फैलने का कारण – डॉ अमित चौधरी

हेपेटाइटिस बीमारी का बचाव और फैलने का कारण – डॉ अमित चौधरी
अर्जुन कुमार सिंह
साउथ एशिया 24 * 7
दिल्ली
आज की भागमभाग की जिंदगी लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रही है हेपिटाइटिस जैसी बीमारियों से किस तरह से बचा जा सकता है और इसे फैलने से कैसे रोका जा सकता है क्योंकि हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जो संक्रमण के जरिए फैलती है । दिल्ली के नेस्टिवा हॉस्पिटल के डायरेक्टर अमित चौधरी का कहना है किहेपेटाइटिस (Hepatitis) मूल रूप से लीवर की बीमारी होती है जो वायरल इन्फेक्शन होने के कारण होती है। इस अवस्था में लीवर में सूजन आती है। हेपाटाइटिस में पाँच प्रकार के वायरस होते हैं, जैसे- ए,बी,सी,डी और ई। इन पाँच प्रकारों को लेकर ही ज्यादा चिंता करने की ज़रूरत है क्योंकि इनके कारण ही महामारी जैसी अवस्था हो रही है और मौत की आबादी बढ़ रही है। टाइप बी और सी लाखों लोगों में क्रॉनिक बीमारी का कारण बन रहे हैं क्योंकि इनके कारण लीवर सिरोसिस और कैंसर होता है। हेपेटाइटिस के बारे जानकारी और बच्चे को जन्म के बाद टीका लगवाकर बचा जा सकता है।
1. हेपेटाइटिस ए- डब्ल्यूए के अनुसार हर साल 1.4 मिलयन लोग इस बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं। ये खाना और पानी के विषाक्त होने से यह आम तौर फैलता है।
2. हेपेटाइटिस बी- इन्फेक्टेड ब्लड के ट्रांसफ्यूशन और सिमन और दूसरे फ्लूइड के इक्सपोशर के कारण यह संक्रमित होता है।
3. हेपेटाइटिस सी- यह हेपेटाइटिस सी वायरस (HCV) के कारण होता है। `यह ब्लड और इन्फेक्टेड इन्जेक्शन के इस्तेमाल से होता है।
4. हेपेटाइटिस डी- यह हेपेटाइटिस डी वायरस (HDV) के कारण होता है। जो लोग पहले से एचबीवी वायरस के इन्फेक्टेड होते हैं वे ही इस वायरस से संक्रमित होते हैं। एचडीवी और एचबीवी दोनों के एक साथ होने के कारण स्थिति और भी बदतर हो जाती है।
5. हेपेटाइटिस ई- हेपेटाइटिस ई वायरस (HEV) के कारण यह होता है। दुनिया के ज्यादातर देशों में हेपेटाइटिस के संक्रमण का यही कारण है। यह विषाक्त पानी और खाना के कारण ज्यादा होता है।
हेपेटाइटिस के लक्षण
हेपेटाइटिस के प्रथम अवस्था में लक्षण कुछ साफ तरह नहीं पता नहीं चलता है लेकिन क्रॉनिक अवस्था में इसके कुछ लक्षण नजर आ जाते हैं
• पीलिया (Jaundice), त्वचा और आंखों का पीला पड़ जाना
• मूत्र का रंग गहरा हो जाना
• अत्यधिक थकान
• मतली
• उल्टी
• पेट दर्द और सूजन
• खुजलाहट
• भूख कम लगना
• वज़न का घटना
फिलहाल कहते हैं कि सेहत इंसान के लिए सबसे जरूरी है स्वस्थ सेहत होने से इंसान अपना जीवन आनंद पूर्वक गुजार सकता है। ऐसे में बीमारी कोई भी हो। उसका इलाज बहुत जरूरी है।