अंबाला एयरबेस पर पहुंचा राफेल लड़ाकू विमान, पीएम मोदी ने संस्कृत में किया स्वागत

अंबाला एयरबेस पर पहुंचा राफेल लड़ाकू विमान, पीएम मोदी ने संस्कृत में किया स्वागत
सुरभि मखीजा
साउथ एशिया 24 * 7
बहुप्रतीक्षित अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस राफेल लड़ाकू विमान आखिरकार हिंदुस्तान की सरजमीं पर पहुंची गया। अंबाला एयर बेस पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत में ट्वीट करके राफेल लड़ाकू विमान का स्वागत किया ।
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी विमान के हिंदुस्तान की सरजमीं पर पर पहुंचने पर इसे सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत बताते हुए स्वागत किया है। पूरे देश में राफेल विमान के अंबाला एयरवेज पहुंचने पर स्वागत किया जा रहा है।
आपको बता दें कि राफेल विमान 7535 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करके अंबाला एयर बेस पहुंचा है। एयर बेस पर एयर फोर्स के चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने राफेल का स्वागत किया ।
पांच राफेल विमान फिलहाल अंबाला पहुंच गया है सुरक्षा कारणों के चलते अंबाला प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है। आपको बता दें भारतीय वायुसेना के पास लगातार सैन्य क्षमता बढ़ती जा रही है। राफेल के भारतीय वायुसेना में शामिल होने से चीन और पाकिस्तान जैसे देशों से भी बहुत बढ़त ली है। मल्टीरोल फाइटर जेट और आधुनिक शास्त्रों व मिसाइल से लैस राफेल अचूक निशाना लगाने में माहिर है।
इसकी मारक क्षमता भी दूसरे लड़ाकू विमानों से काफी बेहतर है इतना ही नहीं हथियार, राडार दूसरे आधुनिक सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के साथ कई तरह की आधुनिक क्षमताओं से भरा पड़ा है ।
सोमवार को फ्रांस की एयरवेज से राफेल विमान ले उड़ान भरी थी 2130 अधिकतम स्पीड से उड़ान भर सकता है। चीन के जे 20 की तुलना की गई है वही 3700 किलोमीटर मारक क्षमता है साथ ही 6 सुपर सोनिक मिसाइल और लेजर गाइडेड बम को भी उड़ा सकता है 10 घंटे तक हवा में उड़ान भर सकता है । दूर से ही दुश्मनों पर अचूक निशाना भी लगा सकता है । भारतीय वायुसेना में राफेल के शामिल होने से भारतीय वायु सेना की क्षमता कई गुना बढ़ गई है।
आपको बता दें कि 4 साल पहले तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर की अध्यक्षता में राफेल लाने का समझौता हुआ था 23 दिसंबर 2016 को 59 हजार करोड रुपए से सौदा किया गया था फिलहाल आज भारतीय वायु सेना का राफेल एक आधुनिक अभिन्न अंग हो गया है इससे सरहदों की निगाह वाणी और मजबूत होगी।