पूर्व सपा नेता अमर सिंह का हुआ निधन

राज्यसभा सांसद अमर सिंह का हुआ निधन ,कई दलों के जनप्रतिनिधियों ने जताया गहरा, शोक व्यक्त की संवेदना
ब्यूरो रिपोर्ट
राज्यसभा सांसद अमर सिंह का 64 साल की उम्र में निधन हो गया । उनका सिंगापुर के एक निजी हॉस्पिटल में निधन हुआ है। काफी दिनों से बीमार चल रहे थे । उनका सिंगापुर से इलाज चल रहा था ।फिलहाल सपा ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है ।
आपको बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबियों में अमर सिंह की गिनती होती थी । 90 के दशक में अमर सिंह मुलायम सिंह के सबसे करीब नेताओं में वे माने जाते थे राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने हाल में अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से भी माफी मांगी थी । क्योंकि कई साल पहले बच्चन परिवार के साथ उनकी तल्खी सामने आई थी। जिसके बाद हाल में अमर सिंह ने एक बयान जारी करके बच्चन परिवार से माफी भी मांगी थी
फिलहाल सपा से अलग होने के बाद अमर सिंह उत्तर प्रदेश में एक अलग से दल का गठन भी किया था। काफी लंबे समय से और राजनीति में अलग-थलग पड़े हुए थे ।उनका स्वास्थ्य सही नहीं चल रहा था। जिसकी वजह से वह कभी लंदन में और कभी सिंगापुर से अपना इलाज कराते थे। लेकिन जिस तरह से 64 साल की उम्र में उनके निधन की खबर सामने आई है। इससे राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है।
क्योंकि अमर सिंह पुराने समाजवादियों में से गिने जाते थे। जो हमेशा अल्पसंख्यकों , किसानों ,मजदूरों की आवाज को उठाते थे ।अमर सिंह का उत्तर प्रदेश की सियासत में 90 के दशक में काफी दखल रहा था। और यहां तक कि उनके संबंध कई उद्योगपतियों के साथ दूसरे राजनीतिक दलों में भी रहा है ।
अमर सिंह के फिलहाल निधन पर भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के कई कद्दावर जनप्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। अमर सिंह 64 साल के थे फिलहाल काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे । और सिंगापुर में उनका निधन हो गया है । समाजवादी पार्टी ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।