यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री कमल रानी का हुआ निधन, पीजीआई में कोरोना का रहा था इलाज

योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री कमल रानी का हुआ निधन, 18 जुलाई को कोरोनावायरस रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
अभिमन्यु यादव
साउथ एशिया 24 * 7
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल रानी का आज पीजीआई में निधन हो गया । वे 62 साल की थी ।उनका लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में कोरोना का इलाज चल रहा था । पिछले 18 जुलाई को कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी ।आज सुबह 9:30 बजे उनका निधन हो गया।
कमल रानी यूपी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थी। कैबिनेट मंत्री कमल रानी के निधन के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना अयोध्या के दौरे को रद्द कर दिया है। फिलहाल बताया जा रहा है कि कमल रानी की कोरोना रिपोर्ट 18 जुलाई को पॉजिटिव आई थी।
उनका लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था ।।फिलहाल अभी जांच की जा रही है कि आखिर उनकी मौत की क्या वजह थी । क्या कोरोना थी या कोई और वजह थी ? कोरोनावायरस के प्रोटोकॉल के तहत कमल रानी का कानपुर ले जाया जाएगा।उसी के मुताबिक अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कमल रानी के असमय निधन पर दुख व्यक्त किया है । मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है उत्तर प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना व्यथित करने वाली है। प्रदेश में आज एक समर्पित जन नेत्री को खो दिया है । उनके परिजनों के प्रति संवेदना ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें ऊँ शांति।
फिलहाल आपको बता दें कि कमल रानी 11वीं और 12वीं लोकसभा के सदस्य भी थी । वह जन आकांक्षाओं का सम्मान करती थी। जिसके मद्देनजर उन्हें टेक्निकल एजुकेशन का योगी आदित्यनाथ की सरकार में दायित्व सौंपा गया था । फिलहाल उनके निधन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ विधानसभा अध्यक्ष ने भी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त की है ।
सपा और बसपा के भी पदाधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । 62 वर्षीय कमल रानी का आज निधन हो गया। फिलहाल राजनीति में उन्होंने अपनी शुरुआत एक पार्षद के तौर पर की थी । उनका सफर कैबिनेट मंत्री तक चलता रहा । उनका जन्म लखनऊ में 3 मई 1958 को हुआ था । उनका विवाह 25 मई 1975 को किशनलाल वरुण के साथ में हुआ था कमल रानी का अंतिम संस्कार कानपुर में किया जाएगा।