केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
कोनिका कटियार
फरीदाबाद हरियाणा
साउथ एशिया 24*7
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं । गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । उन्होंने यह भी कहा है कि उनके संपर्क में आने वाले दूसरे लोगों को भी खुद को आइसोलेट करना चाहिए। उनका कहना है कि फिलहाल वह डॉक्टर की सलाह ले रहे हैं । वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
फिलहाल जिस तरह से कोरोनावायरस लगातार फैल रहा है ऐसे में उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले लोगों को आइसोलेट करने की सलाह दी है । आपको बता दें कि अमित शाह केंद्रीय गृह मंत्री ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। वह डॉक्टरों की सलाह ले रहे हैं आपको बता दें कि हाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा है । जिस तरह से लगातार जनप्रतिनिधि भी कोरोनावायरस का शिकार हुए हैं ऐसे में लोगों को सतर्क और सचेत रहने की जरूरत है ।
फिलहाल जिस तरह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । उनको भर्ती कराया जा रहा है । हाल के दिनों में केंद्रीय गृहमंत्री लगातार वर्चुअल रैली कर रहे थे और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठकों में भी शामिल हो रहे थे तो ऐसे में अब लिस्ट तैयार की जा रही है कि उनके संपर्क में कौन-कौन से पदाधिकारी और अधिकारी आए हैं ताकि उन्हें भी आइसोलेट किया जा सकें उनकी भी मेडिकल रिपोर्ट कराई जा सकें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मेडिकल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं । उनका इलाज शुरू कर दिया गया है ।