कच्चे धागे का सबसे मजबूत बंधन_ रक्षाबंधन, हरियाणा में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन

हरियाणा में धूमधाम से मनाया गया ,रक्षाबंधन का त्यौहार
कोनिका कटिहार
संवाददाता
साउथ एशिया 24 * 7 फरीदाबाद हरियाणा
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भी हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन के त्यौहार को मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर, उनके दीर्घायु की कामना की। वहीं अपनी सुरक्षा के लिए संकल्प भी कराया । पूरे प्रदेश में रक्षाबंधन के त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस पावन पर्व पर सरकार ने भी अतिरिक्त बसों के चलाने का ऐलान किया था । मगर कोरोनावायरस के चलते सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ सड़कों पर नजर नहीं आई। वही फरीदाबाद, पंचकूला ,गुरुग्राम और हिसार के साथ रोहतक में भी हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन के त्यौहार को मनाया गया ।
सरकार ने इस साल किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन रक्षाबंधन के मौके पर नहीं किया। बहनें अपने घरों पर बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में रक्षाबंधन के पावन पर्व को सेलिब्रेट किया है । फिलहाल फरीदाबाद में रक्षाबंधन की धूमधाम देखी गई । जगह जगह रक्षाबंधन के मौके पर हर्ष उल्लास देखा गया । सामान्य दिनों की तुलना में रक्षाबंधन के मौके पर बाजारों में एक बार रौनक नजर आई है।
रक्षाबंधन के मौके पर साउथ एशिया 247 के संवाददाता कनिका कटियार ने कई बहनों से फोन पर बात की ।उनका कहना है कि उन्होंने रक्षाबंधन के त्यौहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया है। फिलहाल कोरोनावायरस वजह से रक्षाबंधन को उस तरह से सेलिब्रेट नहीं किया गया ।जैसे पिछले साल किया गया था ।
फिलहाल बहनों का कहना है कि उनके अपने भाई के प्रति उनका प्यार है। और स्नेह है । वह आज इस पर्व को अपने भाइयों के साथ सेलिब्रेट करके बहुत खुश हैं । जिस तरह से आज कोरोना के मरीजों की संख्या देश और प्रदेश में बढ़ी है। ऐसे में जागरूकता बहुत जरूरी है।
यही वजह है कि त्यौहार के उल्लास में कोई कमी नहीं है लेकिन जगह-जगह सतर्कता जरूर देखी जा रही है ।फिलहाल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाइयां दी है । उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए त्यौहार को सेलिब्रेट करें । उनका कहना है कि यह भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार है इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए।
साउथ एशिया 24 * 7 की सेल्फी विद सिस्टर के अभियान में शामिल आपको रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाइयां