सुशांत सिंह राजपूत केस के मामले में बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश

सुशांत सुसाइड केस के मामले में बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश
ब्यूरो रिपोर्ट
बहुचर्चित सुशांत सुसाइड केस के मामले में बिहार सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश की है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत करते हुए कहा कि बिहार सरकार इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर रही है। आज बिहार सरकार सीबीआई जांच के लिए पत्र भेजेगी। उनका कहना है कि जिस तरह से यह मामला चल रहा है ऐसे में इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए । फिलहाल सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने भी बिहार सरकार से इस पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। जिस तरह से बिहार सरकार ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए एक आईपीएस अधिकारी को मुंबई भेजा था लेकिन मुंबई पुलिस ने एसपी सिटी विनय कुमार तिवारी को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन दिया है जिसको लेकर भी सियासत चल रही है।
फिलहाल सुशांत सिंह के पिता के के सिंह ने पटना में इस पूरे मामले में पहले ही एफ आई आर दर्ज करा चुके हैं ताकि इस मामले की जांच बिहार पुलिस करें। उन्होंने यह भी कहा है कि क्योंकि वे मुंबई बार बार आ जा नहीं सकते हैं। ऐसे में इस पूरे मामले की जांच बिहार पुलिस कोरना चाहिए
अब देखना होगा कि सीबीआई आखिर इस पूरे मामले की किस तरह से तहकीकात करती है इस सुसाइड केस में क्या सामने निकल कर आता है ।
आपको बता दें सोशल मीडिया पर काफी दिनों से सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस के मामले में सीबीआई जांच की मांग उठ रही थी । लेकिन जिस तरह से महाराष्ट्र पुलिस और बिहार पुलिस इस मामले को लेकर आमने-सामने हैं । ऐसे में देखना काफी महत्वपूर्ण होगा कि महाराष्ट्र पुलिस इस पूरे मामले में किस तरह से सहयोग करती है । क्योंकि बिहार पुलिस के सामने जिस तरह से मुंबई पुलिस का चेहरा सामने आया है। ऐसे में आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार पुलिस को मुंबई पुलिस इस मामले के दस्तावेजों को कैसे उपलब्ध कराएगी ?