भगवान श्री राम के मंदिर का भूमि पूजन संपन्न, प्रधानमंत्री ने यजमान के तौर पर की पूजा

श्री राम के मंदिर का भूमि पूजन संपन्न ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यजमान के तौर पर की पूजा
सुरभि मखीजा
साउथ एशिया 24 * 7
5 अगस्त को भगवान श्री राम के मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया ।अयोध्या में पूरे विधि विधान के साथ भूमि पूजन कर प्रधानमंत्री ने राम मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखी । इस मौके पर 175 साधु-संत मंदिर के आधारशिला के कार्यक्रम में गवाह बनें। खासतौर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रमुख मोहन भागवत के साथ 175 साधु-संत कार्यक्रम में शामिल रहें।
अयोध्या में 500 वर्षों के बाद आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया । जब अयोध्या में भगवान श्रीराम का एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए 11:00 बजे अयोध्या पहुंचे ।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वह अयोध्या धाम पहुंचे। जहां मंदिर का निर्माण होना। बात यह है कि पूरे विधि विधान के साथ यह पूजा संपन्न हुई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अन्य साधु संत भी मौजूद रहें । कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते फिलहाल ज्यादा में अतिथियों को कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया।
अलग-अलग राज्यों में प्रदेश के राज्यपाल मुख्यमंत्री के साथ मंत्री अपने-अपने राज्यों में लाइव तस्वीरें देखते रहे। पंजाब ,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड ,दिल्ली ,हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार ,राजस्थान ,झारखंड, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, केरल, तमिलनाडु कर्नाटक ,उड़ीसा ,अमदाबाद, महाराष्ट्र के साथ पूरे देश में अलग-अलग जगह पर लोगों ने लाइव तस्वीरें देखी ।र करोड़ों लोग इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेें।
खासतौर से अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई। अब राम मंदिर निर्माण की शुरुआत हो चुकी है। 5 अगस्त का दिन एक बार फिर केंद्र सरकार के खाते में उपलब्धियों के तौर पर जुड़ गया है। जो कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया था । 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी है। केंद्र सरकार के लिए जहां यह उपलब्धियों का दिन है वही पूरे देश और अनुयायियों के लिए काफी काफी महत्वपूर्ण है।