फैक्ट्री के मजदूर की मौत पर, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा मुआवजा की मांग

फैक्ट्री के मजदूर की मौत पर, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा मुआवजा की मांग
सुशील कुमार झा
संवाददाता साउथ एशिया 24 *7
मंगलौर
मंगलौर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर मृतक के परिजन फैक्ट्री पहुँचे । कम्पनी मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग करने लगे, इसी दौरान भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ उक्त कम्पनी पहुँचे फैक्ट्री प्रबंधन के ख़िलाफ़ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की।
आपको बता मंगलौंर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत यूपी बॉन नामक फैक्ट्री में एक मजदूर की करंट लगने से हालत बिगड़ गई, जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। सूचना परिजनों को लगी तो परिजनों ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओ के साथ फैक्ट्री के बाहर जोरदार हंगामा काटा, भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि कंपनी के मालिक बहुत बाहुबली है और मजदूर की मौत के बाद उसे सीधे उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर ले जाया गया जहाँ वह अपने मन मुताबिक कानूनी कार्यवाही करा सकें।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जब तक पीड़ित पक्ष को इंसाफ नही मिल जाता तब तक फैक्ट्री में कार्य नही होना दिया जाएगा।
सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली के क्षेत्राधिकारी मय फोर्स के फैक्ट्री पहुँचे। विरोध कर रहे लोगों को निष्पक्ष
कार्रवाई का भरोसा देते हुए समझाया, मंगलौर सीओ अभय प्रताप सिंह का कहना है कि पूरा मामला उनके संज्ञान में है। मामले की पूरी शिद्दत के साथ जांच की जाएगी दोषियों केेेे खिलाफ़ सख्त कार्रवााई की की जाएगी ।
फिलहाल यह घटना पूरी कैसे हुई और इसके पीछे क्या वजह है इस बात का खुलासा तभी हो सकता है जब पूरे मामले की पुलिस जांच करेगी। लेकिन एक बात तो कही जा सकती है। जिस तरह की लापरवाही सामने आई है ऐसे में देखना होगा की पुलिस किस तरह की कार्रवाई करती है।