अहमदाबाद के हॉस्पिटल में लगी आग, 8 मरीजों की हुई मौत, कोविड-19 के मरीजों का चल रहा था इलाज

अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल में आग लगने से 8 मरीजों की हुई मौत, कोविड 19 का चल रहा था इलाज
ब्यूरो रिपोर्ट
अहमदाबाद के एक निजी हॉस्पिटल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि अन्य मरीजों का इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल में कोविड-19 के मरीजों का इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि करीब 50 कोरोनावायरस का इलाज चल रहा था। सर्किट लगने की वजह से हॉस्पिटल में आग लगने की बात सामने आई है। फिलहाल जिला प्रशासन के साथ फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर बचाव राहत काम करने में जुट गए ।क्योंकि कोविड के मरीजों का इलाज चल रहा था। इसलिए मरीजों को निकालने में भी कई तरह के प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ा।
क्योंकि कोरोना के मरीज संकलित थे। अभी 40 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने की बात सामने आई है। पुलिस ने पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सभी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है ।जिस तरह से कोविड-19 के मरीजों का इलाज चल रहा था ।
ऐसे में यह हादसा किस तरह से हुआ क्या किसी तरह से कोई लापरवाही बरती गई या फिर शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी इन तमाम बातों की जांच पुलिस करने के दावा कर रही है। लेकिन जिस तरह से दुखद हादसा हुआ है इस पर जांच पुलिस करने की बात कही रही है। आठ ऐसे मरीज थे जिनका इलाज चल रहा था। लेकिन उनकी मौत आग लगने की वजह से बताई जा रही है।
फिलहाल बड़ा हादसा जिस तरह से हुआ है इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से गंभीरता बरत रहा है। इस हादसे की वजह क्या है ।कैसेे आग लगी कहीं पर लापरवाही बरती गई है फिलहाल मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है । पूरी तरह से मामला सवालों के घेरे में है कि कोविड 19 के मरीजों के इलाज के दौरान इस तरह से कैसे हादसा हो गया फिलहाल जांच के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी ?