आरबीआई ने रेपो रेट नहीं किया कोई बदलाव, ईएमआई पर भी कोई राहत नहीं

RBI ने रेपो रेट नहीं किया कोई बदलाव, EMI पर भी कोई राहत नहीं
मेघा
साउथ एशिया 24*7
तीन दिनों तक चली रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे आ चुके हैं.रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक के नतीजों की जानकारी देते हुए कहा कि रेपो रेट में बदलाव नहीं किया गया है. जिसका मतलब ये हुआ कि आपको ईएमआई या लोन की ब्याज दरों पर नई राहत नहीं मिलेगी।
बैठक में रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला लिया गया है. वहीं, रिवर्स रेपो रेट भी 3.35 फीसदी पर स्थिर है.आरबीआई गवर्नर ने कहा कि खुदरा महंगाई दर नियंत्रण में है साथ ही गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक दूसरी छमाही में महंगाई दर कम हो सकती है।
आरबीआई गवर्नर ने बताया कि ग्लोबल इकोनॉमी अब भी कमजोर है. हालांकि, विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हो रही है। गवर्नर के मुताबिक कोरोना की मार के बाद देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधर रही है. हलाकि उन्होंने कहा है कि 2020—21 में जीडीपी ग्रोथ रेट नेगेटिव ही रहेगी।बता दें कि कोरोना काल में रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समीक्षा की यह तीसरी बैठक थी. पहली बैठक मार्च में दूसरी बैठक मई, 2020 में हुई. इन दोनों बैठकों में रिजर्व बैंक की रेपो रेट में 1.15 फीसदी की कटौती की थी.यानी कि फरवरी, 2019 के बाद अभी तक रेपो रेट में 2.50 फीसदी की कटौती हो चुकी है।
फिलहाल जिस तरह से कोरोनावायरस की स्थिति देश में बनी हुई है ऐसे में सरकार कई तरह के आर्थिक सुधारों पर भी फोकस कर रही है । देखना होगा आने वाले दिनों में किस तरह का सुधार किया जाता है । आर्थिक पैकेज का ऐलान सरकार पहले ही कर चुकी है । कोरोना की सामान्य स्थितियां बनने पर ही सुधार का सही पैमाना देखने को मिल सकता है । क्योंकि मिडिल क्लास के लोगों को जहां कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है।