‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम टीवी एक्टर समीर शर्मा ने की खुदकुशी

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम टीवी एक्टर समीर शर्मा ने की खुदकुशी
ब्यूरो रिपोर्ट
फेमस टीवी एंकर समीर शर्मा की सुसाइड का मामला सामने आया है पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मामले की जांच शुरू हो गई है खासतौर से सुसाइड को लेकर पुलिस थानेदार से जांच कर रही है बताया जा रहा है कि उनका शव उनके घर में बरामद हुआ है पुलिस की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है
टेलीविजन अभिनेता ने कथित तौर पर मुंबई में अपने घर पर खुदकुशी कर ली है. पुलिस के मुताबिक उनका शव बुधवार रात को मलाड पश्चिम के अंहिसा मार्ग पर स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में रसोई की छत से लटकते हुए मिला।
समीर इन दिनों ये रिश्ते हैं प्यार के में सौर्या महेश्वरी का रोल प्ले कर रहे थे. इसके अलावा समीर शर्मा ने टीवी के कई शोज में काम किया था. ये रिश्ते हैं प्यार के धारावाहिक में निभाया गया उनका किरदार काफी चर्चित हुआ था। कहानी घर घर की, ये रिश्ते हैं प्यार के, लेफ्ट राइट लेफ्ट, ज्योति, गीत हुई सबसे पराई, , दिल क्या चाहता है, वीरानगली, वो रहने वाली महलों की, आयुष्मान भव, इस प्यार को क्या नाम दूं? एक बार फिर, भूतू में नजर आए थे.
काम कर चुके हैं उन्होंने हंसी तो फंसी मूवी से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था.इसके अलावा वो मूवी इत्तेफाक में अभिनय करते हुए नज़र आये थे. बता दें कि समीर दिल्ली के रहने वाले थे।
आपको बता दें जिस तरह से सुशांत सिंह सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई को सौंपी गई है । मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार और महाराष्ट्र की सरकार अलग-अलग तरीके से अभी तक जांच की है। ऐसे में एक और टीवी एंकर की सुसाइड का मामला सवालों के घेरे में है या फिर इस तरह के कदम उठाने को क्यों मजबूर होने पड़े हैं । इस पूरे मामले की जांच हो रही है इसके बाद ही खुलासा हो पाएगा ?