सुशांत सुसाइड केस के मामले में परत दर परत शुरू हुआ खुलासा

सुशांत सुसाइड केस के मामले में परत दर परत शुरू हुआ खुलासा
नेहा झा
साउथ एशिया 24 * 7
रांची
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस के मामले में जहां बिहार और महाराष्ट्र की पुलिस लगातार जांच कर रही है। वहीं केंद्र सरकार से इस मामले में सीबीआई जांच के भी सिफारिश को मंजूरी मिल चुकी है। फिलहाल सुशांत सिंह राजपूत के केयर टेकर के सामने आने से उम्मीद की जा रही है कि बहुत कुछ बातों का खुलासा हो जाएगा । जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत के केयरटेकर सैमुअल मिरांडा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के मामले से के बाद से फरार चल रहा था एक बार ईडी के सामने आया है। सुशांत के केस में एक बड़ी खबर आई है। सैमुअल मिरांडा सुशांत की मौत के बाद से फरार चल रहा था आज ईडी कार्यालय पहुंचा। अब ईडी पूछताछ करेंगी । सुशांत की मौत में एक बहुत बड़ा सस्पेक्ट बताया जा रहा है। रिया का काफी करीबी था।
रिया ने ही सुशांत के पुराने सारे स्टाफ बदले थे । उसी ने नये स्टाफ रखे थे, जिनमें से सैमुअल मिरांडा एक है। अब देखना होगा कि पूछताछ में सैमुअल की क्या भूमिका निकल कर आती है।
ईडी ने रिया चक्रवर्ती को भी पूछताछ के लिए सम्मन भेजा है। 7 अगस्त को रिया से भी पूछताछ हो सकती है।सुशांत के कॉल डिटेल्स भी सामने आ चुकी है । उसके मुताबिक 8 जून जब रिया ने सुशांत का घर छोड़ दिया था, तब से 14 जून तक रिया ने सुशांत को ब्लॉक कर रखा था।
13 जून को सुशांत ने रिया को कॉल किया था लेकिन क्योंकि सुशांत को रिया ने ब्लॉक कर रखा था।सुशांत की रिया से बात नहीं हो पाई। सुशांत के बैंक डिटेल और रिया के मौजूदा संपत्ति से भी रिया के तरफ शक की सुई गहराती जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि रिया की संपत्ति उन इलाकों में जो काफी मंहगे है और जितनी रिया की खुद की संपत्ति थी उस से ये संपत्ति बनाना नामुमकिन है। इससे ये साफ हो गया है कि किस तरह से रिया ने सुशांत के पैसों पर हाथ साफ किया है।रिया के खिलाफ काफी सबूत मिल रहे है।
इसी के साथ कल यानी 7 अगस्त 2020 को सुशांत के सारे फैंस एक डिजिटल प्रोटेस्ट करने वाले है। इस से पहले भी ऐसा ही एक प्रोटेस्ट सभी फैंस कर चुके है #CandleForSSR और इसी प्रोटेस्ट के बाद ही इस केस को बहुत लोगों का सपोर्ट मिलने लगा है।