मॉडल से आईएएस बनी ऐश्वर्या श्योराण

मॉडल से आईएस बनी ऐश्वर्या श्योराण
सुरभि मुखीजा
साउथ एशिया 24*7
मिस इंडिया फाइनलिस्ट के तौर पर टॉप 21 में सिलेक्ट ऐश्वर्या श्योराण यूपीएससी एग्जाम की परीक्षा में 93 वां स्थान हासिल करके आईएएस बन गई है ।
दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाली ऐश्वर्या के बारे में बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि आखिर इन्होंने किस तरह से मॉडलिंग की दुनिया से आईएस का सफर तय किया। ऐश्वर्या फिलहाल बचपन से काफी पढ़ाई में जिज्ञासा रखती थी। किताबों से काफी काफी लगाव था। स्कूल में हेड गर्ल भी थी ।साइंस स्ट्रीम से बोर्ड की परीक्षा को 97. 5 फ़ीसदी अंक के साथ परीक्षा पास भी किया था .।दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भी पढ़ाई की।
मॉडलिंग की बचपन से शौक था ऐश्वर्या श्योराण का कहना है कि एक बार अपने मां के साथ एक शॉपिंग मॉल में घूम रही थी उसी दौरान उन्होंने एक मिस फेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । उस कंपटीशन को फिलहाल वह जीत गई । इसके बाद वह मुंबई गई । वहां पर मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन में भी पार्टिसिपेट किया । उन्हें कई तरह के मॉडलिंग के ऑफर आने लगे । इसी तरह से उनकी हॉबी बढ़ती गई ग्रेजुएशन समाप्त होने पर यूपीएससी परीक्षा में फिलहाल में जुट गई । पहली ही बार में देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी में उन्होंने 93 वां स्थान हासिल करके आईएस बन गई
10 -8- 6 का का फार्मूला अपनाकर लक्ष्य को किया हासिल
एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया यूपीएससी की पढ़ाई के लिए उन्होंने 10 -8 और 6 का पैटर्न बनाया था खासतौर से 10 घंटे पढ़ाई 8 घंटे सोना 6 घंटे अपनी पसंद का कोई भी काम करना ।इस तरह से परीक्षा के स्ट्रेस से भी दूर रहें। यूपीएससी के सारे सिलेबस को भी उन्होंने तैयार कर लिया। खास बात है कि 100 पेज की किताब को उन्होंने 2 पेज के नोट में बना लेती थी ।
इंटरव्यू में कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे गए
ऐश्वर्या का कहना है कि इंटरव्यू में फिलहाल मिस इंडिया के बारे में कुछ नहीं पूछा गया। वह जानना चाहते थे कि आखिर एक अधिकारी के तौर पर वह किस तरह से काम कर सकती हैं। किस तरह का काम करने की क्षमता है ।
ज्यादातर फिलहाल उनके सब्जेक्ट के बारे में पूछे गए अर्थशास्त्र के बारे में पूछा गया था आप का जन्म किस स्थान पर हुआ है। इसलिए हरियाणा के खाप पंचायत के बारे में भी सवाल पूछा गया। क्योंकि ऐश्वर्या हरियाणा के सिरसा की रहने वाली है उस समय डोनाल्ड ट्रंप के बारे में भी पूछा गया जब डोनाल्ड ट्रंप भारत आए हुए थे और अमेरिका और भारत के संबंधों के बारे में भी कई सवाल पूछे गए।
फिलहाल ऐश्वर्या के पिता आर्मी बैकग्राउंड से हैं घर में बहुत अनुशासन है रोजाना सुबह 6:00 बजे घर में उठने की आदत है और उनका कहना है कि मेरी मां को यह बात जानकर काफी अच्छा लगा कि मैं मॉडलिंग करूंगी और मिस इंडिया बनूंगी वह बहुत खुश थी और फाइनलिस्ट तक पहुंची भी उनका कहना है कि माता-पिता का हमेशा सहयोग मिला।
कोचिंग के बिना आईएएस की परीक्षा को उन्होंने बीट कर लिया
फिलहाल बचपन से मॉडलिंग करने की हॉबी थी और इसलिए मॉडलिंग के बारे में बहुत कुछ सीखा भी ।यूपीएससी एग्जाम करने के बारे में वह खुद किसी तरह का कोचिंग नहीं लेना चाहती थी । सुबह उठकर के इंस्टाग्राम देखते हैं तो कहीं न कहीं आप इस तकनीकी के गुलाम बनते हैं मैंने तकनीकी को सीमित रखा इंटरनेट से नोट डाउनलोड किया । उसे प्रिंट करके पढ़ाई की इंटरनेट पर बहुत सारे साधन है यूपीएससी में आपकी काफी मदद कर सकते हैं लेकिन आपको सोर्स की उलझन में ज्यादा नहीं उलझना नहीं हैं । आप अपने ऊपर भरोसा करके एक कमरे में बैठकर के इस परीक्षा को भी पास कर सकते हैं।