मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लेखिका शशि देवली को तीलू रौतेली पुरस्कार से किया सम्मानित

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीलू रौतेली पुरस्कार से लेखिका शशि देवली को किया सम्मानित
सुशील कुमार झा संवाददाता साउथ एशिया 24 * 7
टीलू रौतेली जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चमोली की शशि देवली को तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शशि देवली के सम्मानित होने पर बधाई दी है ।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश में महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर काम कर रही हैं ।जिस तरह से लेखिका व शिक्षिका शशि देवली ने लगातार समाज के उत्थान की दिशा में अलग-अलग रचनाओं को लिख रही हैं। यकीनन यह बहुत ही उत्कृष्ट कार्य हैं। इससे समाज को प्रेरणा मिलती है ।
शशि देवली चमोली के एक निजी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल के तौर पर कार्यरत हैं । उनकी शिक्षा बीएससी m.a. B.Ed M.Ed है । शशि देवली की रचनाएं कई पत्र-पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित होती रहती है ।
सामाजिक कार्य से भी उनका गहरा लगाव है । उन्होंने अपने जीवन में कई सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेती रहती है । प्रदेश के साहित्य के साथ धार्मिक पर्यटक स्थलों के भी प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
लेखिका शशि देवली की कृतियां मुड़ के ना देख ना कभी, मन कस्तूरी, उड़ने की चाह ,एकल काव्य संग्रह इश्क से राब्ता ,जल अनकहे, जज्बात ,शब्द के रंग, सत्यम, प्रभात, जैसी अनेक रचनाओं को उन्होंने लिखा है।
नन्ही परी, सफरनामा, गुलनार ,मधुबन ,वृक्ष वसुंधरा ,आधी आबादी की यात्रा, ख्वाबों के शजर, महफिल ए गजल, अच्छे दिन की तलाश ,देश के प्रतिनिधि सजलकर नर्मदा के रतन, सजल, सप्तक 9, सृजन ,संसार जैसे रचनाओं को उन्होंने लिखा है
आपको बता दें कि शशि देवी को कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है रचना साहित्य सम्मान, युग सुरभि सम्मान ,रचना साहित्य रत्न सम्मान, मां शारदे सम्मान ,काव्य गौरव सम्मान, बंड़ विकास संगठन पीपलकोटी द्वारा सम्मानित ,महिमा साहित्य गौरव अलंकरण, एन वाई के द्वारा हिंदी साहित्य सेवी सम्मान ,पर्यावरण संरक्षण सम्मान ,नवजागरण महिला मंच द्वारा सम्मान, महिला मोर्चा भाजपा द्वारा सम्मान ,श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित साहित्य सारथी सम्मान, गौरव सम्मान से भी उन्हें अलंकृत किया गया है ।
फिलहाल आज प्रदेश के सबसे उत्कृष्ट सम्मान तीलू रौतेली से उन्हें सम्मानित किया गया । साउथ एशिया 24*7 के उत्कृष्ट सम्मान प्राप्त करने पर उन्हें बधाई देता है । साथ ही उज्जवल कामना करता है कि आने वाले दिनों में इसी तरह से साहित्य के जरिए वह समाज को एक नई दिशा देती रहें