यूपी के एक लाख के इनामी बदमाश राकेश पांडे को एसटीएफ ने किया ढेर ,भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में भी था आरोपी

यूपी के एक लाख के इनामी बदमाश राकेश पांडे एनकाउंटर में ढेर ,बीजेपी विधायक की हत्या में था आरोपी
अभिमन्यु यादव
साउथ एशिया 24 * 7
आज सुबह यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के सरोजनी नगर में ₹1एक लाख के इनामी बदमाश राकेश पांडे को मुठभेड़ में मार गिराया है । मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के बाद राकेश पांडे मुख्तार अंसारी गैंग में शामिल हो गया था। मुख्तार अंसारी गैंग का सबसे बड़ा शूटर बताया जा रहा था। राकेश पांडे पर ₹1लाख का यूपी सरकार ने इनाम घोषित किया था ।
राकेश पांडे पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी वांटेड था। फिलहाल आज मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ ने सरोजिनी नगर में बदमाश को मार गिराया है । राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे को यूपी एसटीएफ ने आज सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान मार गिराया । जबकि उसके 4 साथी फरार होने में कामयाब हो गए ।
राकेश पांडे पर ₹1लाख का इनाम था । खास बात है कि अब मुख्तार अंसारी गैंग में काफी सक्रिय था। लखनऊ के सरोजनी नगर में एसटीएफ के साथ में हुई मुठभेड़ में फिलहाल राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे मार गिराया गया।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडे कई सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दे चुका था। मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के साथ अन्य दोहरे हत्याकांड में भी राकेश पांडे फरार चल रहा था । मुख्य आरोपी भी था। यहां तक कि मुख्तार अंसारी के साथ हनुमान पांडे भी आरोपी था।
एनकाउंटर में मारे गए इनामी बदमाश का लंबा आपराधिक इतिहास भी रहा है । पुलिस अब फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है। लखनऊ, रायबरेली, गाजीपुर ,मऊ के साथ कई अन्य जिलों में 10 संगीन मामलों में राकेश पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं ।
मुख्तार अंसारी के साथ राकेश पांडे का भी नाम शामिल था और आपको बता दें कि विधायक कृष्णानंद राय के साथ उनके अन्य साथियों को गोली से सरेआम भून दिया गया था । हमलावरों ने ak-47 राइफल से तकरीबन 400 से अधिक गोलियां चलाई थी । जिसमें कुल 7 लोग मारे गए थे । फिलहाल कृष्ण नंद राय हत्याकांड के गवाह शशिकांत राय की 2006 में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। जिसकी काफी दिनों तक जांच भी चली थी । लेकिन जिस तरह से आज राकेश पांडे को एसटीएफ ने मार गिराया है इससे इससे मुख्तार अंसारी गैंग के खात्मे की शुरुआत मानी जा रही है ।दरअसल हाल में यूपी सरकार ने राकेश पांडे की पत्नी के नाम पर जारी लाइसेंस को भी रद्द कर दिया था । बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ के राडार पर अभी कई और बदमाश है जिनकी गिरफ्तारी की दबिश दे जा रही है।