तिरंगा मास्क बेचने पर लगी पाबंदी, 15 अगस्त को लेकर रांची प्रशासन सख्त

तिरंगा मास्क बेचने पर रांची प्रशासन ने लगाई रोक
नेहा झा
संवाददाता रांची
‘तिरंगा मास्क’ की बिक्री पर रोक का निदेश
अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था ने दिए निदेश
बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहा है ‘तिरंगा मास्क’
राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई
15 अगस्त के मध्य में नजर रांची प्रशासन ने तिरंगा मास्क पर फिलहाल रोक लगा दी है। अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था ने आदेश जारी किया है दरअसल प्राची के बाजारों में तिरंगा मास्क के बेचने की शिकायतें मिली हैं । जिसके चलते जिला प्रशासन ने रोक लगाने के आदेश जारी किए । कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते बाजार में तरह-तरह के मास्क आ रहे हैं। मगर प्रशासन ने तिरंगा मास्क बेचने पर पाबंदी लगा दी है । अगर कोई दुकानदार तिरंगा पास भेजता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों में मास्क का उपयोग किया जाना भी शामिल है। बाजारों में विभिन्न प्रकार के मास्क की बिक्री भी हो रही है। पिछले कुछ दिनों से बाजारों में ‘तिरंगा मास्क’ भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। रांची जिला प्रशासन ने ऐसे मास्क की बिक्री पर रोक लगा दिया है। अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था,रांची ने तिरंगा मास्क की बिक्री पर रोक के निदेश दिए हैं। रोक के बावजूद बिक्री करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी।
तिरंगा मास्क की बिक्री करने वालों पर होगी कार्रवाई
अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) रांची, अखिलेश सिन्हा ने तिरंगा मास्क की बिक्री को लेकर जिले के सभी बीडीओ/सीओ, थाना प्रभारियों और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को इस पर रोक लगाने का निदेश दिये हैं। उन्होंने कहा रोक के बावजूद तिरंगा मास्क की बिक्री करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ना हो राष्ट्रीय ध्वज का अपमान
अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था रांची अखिलेश सिन्हा ने कहा कि मास्क का कुछ दिनों उपयोग करने के बाद लोग इसे फेंक देते हैं, ऐसे में तिरंगा मास्क का इस्तेमाल कर फेंक देना राष्ट्रीय ध्वज का अपमान होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान हम सभी का परम कर्तव्य है। लोग ऐसे मास्क ना खरीदें और इसकी बिक्री हो रही है तो तुरंत इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
फिलहाल पुलिस प्रशासन भी 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क हो गया है लेकिन जिस तरह से बाजार में तिरंगा मास्क बेचने की बात सामने आई है ऐसे में सतर्कता और बढ़ा दी गई है।