असम के ढेकियाजुली भाजपा एमएलए अशोक सिंघल ने राम भक्तों को दी बाइक

असम के ढेकियाजुली विधानसभा भाजपा विधायक अशोक सिंघल ने सात राम भक्तों को दी बाइक
ब्यूरो रिपोर्ट
असम के ढेकियाजुली विधानसभा के विधायक अशोक सिंघल ने सात राम भक्तों को बाइक दी है । 5 अगस्त को 7 दिन राम भक्तों की बाइक जला दी गई थी । या फिर तोड़ दी गई थी ऐसे भक्तों को उन्होंने 7 बाइक प्रदान की है । ढेकियाजुली विधानसभा के विधायक अशोक सिंघल ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है । उन्होंने कहा है कि उन्होंने 7 ऐसे भक्तों को बाइक प्रदान की है जिनकी बाइक 5 अगस्त को राम पूजन के दौरान जला दी गई थी। उनका कहना है कि उन्हें राम भक्तों को बाइक देते हुए प्रसन्नता हो रही है । आपको बता दें कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम जन्म मंदिर के लिए भूमि पूजन किया था। जिसमें 175 साधु संत ने शिरकत की थी।
प्रधानमंत्री ने अयोध्या से देश को संबोधित भी किया था आपसी एकता, सद्भाव के वातावरण बनाने की उन्होंने अपील भी की थी। देशभर में 500 साल के बाद राम मंदिर के लिए भूमि पूजन हुआ था । जिसको लेकर जगह-जगह दिवाली के जैसे पटाखे भी फोड़े गए थे ।मिठाइयां बांटी गई थी ।
असल में जिन राम भक्तों की बाइक जला दी गई थी उन्हें भाजपा विधायक अशोक सिंघल ने फिर से बाइक प्रदान की है । राम भक्तों ने भी इस पर खुशी जताई है । विधायक अशोक सिंघल का आभार भी जताया है ।आपको बता दें कि अशोक सिंघल के ट्विटर पर 20,000 से अधिक लोगों ने खुशी जताई है।
उत्तराखंड के भाजपा नेता नेहा जोशी ने भी विधायक अशोक सिंघल के कार्य पर खुशी जताई है ।उन्हें बधाई भी दी है ।
आपको बता दें कि अशोक सिंघल जीएमडीए के चेयरमैन भी है । एक बिजनेसमैन होने के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी है जो लगातार आम लोगों की मदद करते रहते हैं । अशोक सिंघल अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, इंडोनेशिया ,मलेशिया ,सिंगापुर जैसे देशों की यात्रा कर चुके हैं । बी काम के साथ पीजीडीएम में भी किया हुआ है। लगातार आम लोगों के साथ विधायक अशोक सिंघल का संपर्क रहता है । इस तरह से उन्होंने 7 बाइक प्रदान की है ।ऐसे में देश भर से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है।