देश और दुनिया में शेरों के संरक्षण की आवाज हुई तेज ,विश्व लॉयन दिवस पर विशेष

देश और दुनिया में शेरों के संरक्षण की आवाज हुई तेज ,
बृजेश पांडे
साउथ एशिया 24 * 7 गाजियाबाद
हर साल 10 अगस्त को विश्व शेर दिवस मनाया जाता है। आज के दिन देश के विभिन्न चिड़ियाघरों में वेबिनार कराकर लोगों को शेर की खूबियों से रूबरू कराया जा रहा है। वहीं आज शेर दिवस पर देश की जानी-मानी हस्तियों ने कोरोना वायरस के कारण सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं की है। जिनमें गुजरात के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके1990 से 2020 तक के शेरों की संख्या में वृद्धि होना बताया है।
विश्व में सबसे ज्यादा शेर तंजानिया में है। एक रिसर्च के अनुसार तंजानिया में 15000 से ज्यादा शेर है। वहीं भारत में शेरों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती जा रही है। एक अनुमान है गिर के जंगलों में शेरों की संख्या बढ़ती जा रही है। 2015 में गिर के जंगल में जहाँ 523 शेर थे। तो वहीं आज इनकी संख्या बढकर 674 हो गई है। लगभग 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
भारत सरकार द्वारा शेर के शिकार पर प्रतिबंध लगाया है । उसे आईपीसी की धारा 428 और 429 के अंतर्गत सजा का प्रावधान है। ऐसे अपराधी को 5 साल तक की सजा या जुर्माना या दोनों ही हो सकता है।
फिलहाल देश और दुनिया में शेरों की तादाद बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। शेर के संरक्षण को लेकर भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं भी काम कर रही है । खास बात है कि जंगलों के राजा के तौर पर शेर को देखा जाता है । लेकिन जिस तरह से कई देशों में शेरों के अवैध शिकार हो रहे हैं। उसको लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विचार मंथन हो रहा है। काबिले गौर है कि भारत में शेर के संरक्षण को लेकर पिछले कई सालों से गंभीरता से काम किया जा रहा है। जिसका नतीजा सबके सामने है शेरों की तादाद में इजाफा हुआ है। फिलहाल शेरों के संरक्षण को लेकर सरकार अभियान चला रही है।