23 से 25 सितंबर तक चलेगा विधानसभा का सत्र

23 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा विधानसभा का सत्र
सोहन सिंह
संवाददाता साउथ एशिया 24 *7
23,24 और 25 सितंबर से विधानसभा का सत्र शुरू होगा । आज सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया कि विधानसभा का सत्र 23 सितंबर से 25 सितंबर तक आहूत किया जाएगा । फिलहाल कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।
किस तरह से विधानसभा सत्र को चलाया जाएगा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज महत्वपूर्ण कविता की कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई प्रस्ताव पर चर्चा की गई ।खास बात यह है कि इस बैठक में विधानसभा के सत्र को लेकर चर्चा की गई क्योंकि 6 महीने का वक्त पूरा हो चुका है ऐसे में सितंबर में विधानसभा सत्र को संवैधानिक तौर पर बुलाने की बात थी। जिसको लेकर आज कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है ।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल पहले ही कह चुके हैं कि सितंबर में विधानसभा सत्र का आयोजन किया जाएगा । लेकिन जिस तरह से आज कैबिनेट की बैठक में फैसला हुआ है।
दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी है कि पूरा विधानसभा का सत्र किस तरह से आयोजित किया जाएगा क्या सुरक्षाकर्मी अधिकारी और सभी विधायकों को बुलाया जाएगा या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी कुछ विधायकों और अधिकारियों को जोड़ा जाएगा । मुद्दों पर चर्चा होनी है। जिसको लेकर के विचार मंथन किया जा रहा है । जल्द ही विधानसभा अध्यक्ष इस सत्र को लेकर चर्चा करेंगे ।
फिलहाल विधानसभा सत्र को लेकर जल्दी ही बैठक होगी । जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी ।खासतौर से सुरक्षा को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। क्योंकि विधानसभा सत्र के दौरान कई राज्यों के पुलिस जवान और विधायक और मंत्री आएंगे। ऐसे में किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था होगी। सोशल डिस्टेंसिंग कैसे बनाई जाएगी । इन तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल बैठक करेंगे।