प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की घोषणा, डिजिटल स्वास्थ्य योजना की जल्द होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल स्वास्थ्य योजना की घोषणा
सुरभि मुखीजा ,लता रानी, जालंधर
74 वे स्वतंत्रता दिवस को पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सातवीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में काम करने की जरूरत है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि जिस तरह से अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए इन्फ्राट्रक्चर्स में बदलाव किया जा रहा है ऐसे में आने वाले दिनों में देश में नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का भी शुरुआत की जाएगी ।
उनका कहना है कि अब भारत के सभी लोगों के स्वास्थ्य का डाटा रखा जाएगा। पीएम ने अपने संबोधन में गांव, किसान, कृषि ,अर्थव्यवस्था का भी जिक्र किया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि लगातार केंद्र सरकार स्वास्थ्य शिक्षा और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है।
सोहन सिंह ,निरंजन सिंह ,सुशील कुमार झा, सलमान मलिक ,अमित गिरी गोस्वामी उत्तराखंड
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में चल रही योजनाओं का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के बुनियादी विकास को लेकर सरकार कई तरह के ढांचागत नीतियों में बदलाव करने जा रही है। जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सकें। राजधानी क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य शिक्षा पर्यटन के क्षेत्र में काम कर रही है
कनिका कटिहार फरीदाबाद
हरियाणा के मुख्यमंत्री ध्वजारोहण किया गया इस मौके पर कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहें मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश सरकार बेरोजगारी, आत्मनिर्भरता के साथ औद्योगिक टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रही है। आने वाले दिनों में सरकार कई नई योजनाओं की भी शुरुआत करेंगी। जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा फरीदाबाद में भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया मगर कोरोनावायरस के चलते इस बार का कार्यक्रम काफी सीमित था बहुत कम संख्या में अतिथियों को आमंत्रित किया गया था।
पुष्पिता मजूमदार भिलाई रायपुर छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। इस मौके कई मंत्री कई मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहें प्रदेश सरकार लगातार शिक्षा स्वास्थ्य और पर्यटन के साथ औद्योगिक क्षेत्रों में कई नई योजनाओं पर काम कर रही है । इसे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार आ रहा है वही भिलाई में भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को आयोजित किया जिसमें स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया।
नेहा झा, आयुषी बोस, रिया कुमारी रांची झारखंड
फिलहाल छत्तीसगढ़ की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हिस्सा लिया और उन्होंने प्रदेशवासियों को संबोधित किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार बिजली, पानी सड़क, सुरक्षा ,शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही है। आने वाले दिनों में सरकार कई नई योजनाओं पर काम करेंगी।
दीया राहा कोलकाता पश्चिम बंगाल
कोलकाता पश्चिमी बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी 15 अगस्त के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिस्सा लिया । इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को संबोधित भी किया सरकार की कई योजनाओं को भी उन्होंने जिक्र किया वाले दिनों में पश्चिमी बंगाल में चुनाव होने वाला है ऐसे में एक बार फिर प्रदेश सरकार की योजनाओं को घोषित कर सकती है।
अर्जुन कुमार सिंह यशस्विनी शर्मा दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण किया साथ ही उन्होंने अपनी सरकार की गई योजनाओं को गिनाया
आशका सिंह पटना बिहार
बिहार की राजधानी पटना में 15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही है जलालपुर देश में कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद भी बढ़ती जा रही है और कई जिले बाढ़ से विकसित है उनका कहना है कि सरकार हर संभव काम कर रही है।
फिलहाल सौरभ अनुराग, हजारीबाग अवंतिका चौधरी झारखंड, बृजेश पांडे गाजियाबाद, प्रदीप शुक्ला गोंडा उत्तर प्रदेश ,