यूपी के कैबिनेट मंत्री पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का हुआ निधन

यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का हुआ निधन
अभिमन्यु यादव संवाददाता
साउथ एशिया 24 * 7
यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया है उनकी कई दिनों से तबियत खराब चल रही थी ।जिसके कारण उनको मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था । फिलहाल शनिवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई । उन्हें मेदांता गुरुग्राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । डॉक्टरों की विशेष टीम उनका इलाज कर रही थी ।
आपको बता दें कि वे कोरोना संक्रमित थे और किडनी भी उनकी खराब चल रही थी। शनिवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और उन्हें वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया ।भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाज रह चुके चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा से विधायक थे
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनीति में अपनी भूमिका तय की थी फिलहाल योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सैनिक कल्याण, होमगार्ड ,पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री थे । उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है । शोक संतप्त परिवार के प्रति उन्होंने संवेदना व्यक्त की
साथ ही दूसरे मंत्रियों और पदाधिकारियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है । आपको बता दें कि चेतन चौहान क्रिकेट टीम में भी बखूबी अपनी भूमिका को निभाया था । उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था फिलहाल उनकी किडनी भी खराब हो गई थी । लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था
उनकी तबीयत खराब होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था फिलहाल जिस तरह से उनका इलाज चल रहा था ऐसे में सब यही उम्मीद कर रहे थे कि वह जल्द स्वस्थ होकर फिर एक बार वापस लौटेंगे।
फिलहाल जिस तरह से चेतन चौहान ने अपने विभाग में काम किया था वे याद किए जाते रहेंगे उत्तर प्रदेश के होमगार्ड विभाग में भी बहुत तरह के उन्होंने सुधार किए उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त था