सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल गैरसैंण में खरीदेंगे जमीन

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल गैरसैंण में खरीदेंगे जमीन
सोहन सिंह संवाददाता साउथ एशिया 24*7
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल गैरसैंण में जमीन खरीदने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल गैरसैंण में भूमिधर बनेंगे । विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि मार्च के महीने से वह गैरसैंण में जमीन को तलाश रहे हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण में जमीन खरीदी है । जिसका उन्होंने ट्वीट करके खुलासा किया है कि अब वह भूमिधर बन चुके हैं।
15 अगस्त को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण में ध्वजारोहण किया था ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष मौजूद थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनप्रतिनिधियों के भी रिवर्स पयालन बात कही थी।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान का समर्थन किया है । उनका कहना है कि जनप्रतिनिधि अगर अपने इलाके में रहेंगे। इससे आम जनता के बीच बहुत मजबूत संवाद संवाद स्थापित होगा । क्षेत्र का विकास भी होगा इसी के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष भी गैरसैंण में जमीन खरीदने की बात करनी है ।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने 4 मार्च 2020 को गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था गैरसैण उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित हुई थी। एक जन सरोकारों से जुड़ा हुआ मुद्दा है काफी समय से गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग चल रही थी राज्य गठन के पहले से ही गैरसैंण को राजधानी बनाने की कवायद हुई थी।
कौशिक कमेटी के साथ में और कई कमेटियों का गठन किया गया था जिन्होंने गैरसैंण को राजधानी लिए सबसे उपयुक्त जगह बताई थी। फिलहाल प्रदेश की भाजपा सरकार गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित की है । विधानसभा अध्यक्ष भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नक्शे कदम पर गैरसैंण में जमीन खरीदने जा रहे हैं।