देश का सबसे साफ नगर नंदप्रयाग, पीएम मोदी करेंगे पुरस्कृत, स्वच्छता सर्वेक्षण में मिला पहला स्थान

देश का सबसे साफ नगर नंदप्रयाग, पीएम मोदी करेंगे पुरस्कृत, स्वच्छता सर्वेक्षण में मिला पहला स्थान
सोहन सिंह संवाददाता साउथ एशिया 24*7नंदप्रयाग
देश का सबसे साफ नगर, पीएम मोदी करेंगे पुरस्कृत स्वच्छता सर्वे में मिला पहला स्थान- गोपेश्वर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर पंचायत नंदप्रयाग को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है 20अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर हिमानी वैष्णव को सम्मानित करेंगी, नगर में स्वच्छता को लेकर अप्रैल 2019 में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हुआ था जो 31 जनवरी 2020 तक चला इसके तहत केंद्र सरकार की टीम दो बार नगर का निरीक्षण भी किया था, अलकनंदा नदी और नंदाकिनी नदी के संगम पर स्थित नगर पंचायत नंदप्रयाग करीब 3 किलोमीटर परिक्षेत्र में फैला है, इसके 4 वार्ड- मुनियाली, शकुंतला बगड़, अपर बाजार, चंडिका मोहल्ला है
यहां की जनसंख्या लगभग 2450 है, स्वच्छता की ऑनलाइन सर्वे में आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की टीम ने नंदप्रयाग में स्वच्छता अभियान को लेकर आम लोगों का फीडबैक लिया था जिसमें करीब 6500 लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी शहरी विकास निदेशक विनोद कुमार सुमन ने बताया कि 20 अगस्त को देहरादून में वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पीएम मोदी नगर पंचायत अध्यक्ष को सम्मानित करेंगे,
नगर पंचायत अध्यक्ष की क्या रणनीति रही थी नगर को स्वच्छ बनाने के लिए- उनका कहना है कि नंदप्रयाग को स्वच्छ रखने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया, घर-घर कूड़ेदान बाटे गई, एक 1 किलोमीटर दूर कूड़ा डंपिंग जोन बनाया गया, गीले कूड़े से अभी तक 50 कुंटल खाद तैयार की गई है, यहां भूमिगत डंपिंग जोन बनाया गया है इसके ऊपर इको पार्क की योजना है,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने अभियान में स्वच्छता को शामिल कर रहे हैं। जब भी कोई ऐसा मौका आता है । आम लोगों से रूबरू होते हैं। तो स्वच्छता अभियान के बारे में जरूर बात करते हैं। उसका असर नंदप्रयाग में देखने को मिल रहा है। जहां की नगर पालिका स्वच्छता के मायने में सबसे बेहतर काम किया है । प्रदेश सरकार भी लगातार स्वच्छता अभियान को लेकर काम कर रही है । जिसका असर मैदानी क्षेत्रों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों तक देखने को मिल रहा है।
नंदप्रयाग को स्वच्छ रखने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया। 1 किलोमीटर दूर कूड़ा डंपिंग कानून बनाया गया गीले कूड़े से अभी तक 50 क्विंटल खाद तैयार की गई है। इस तरह से लगातार स्वच्छता अभियान शहर में चलाया गया। जिसका असर अब सबके सामने है डॉक्टर हिमानी वैष्णव नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि बड़े गौरव की बात है सर्वेक्षण में नंदप्रयाग को पहला स्थान मिला है।