आदर्श प्रेस क्लब की बैठक को संबोधित करते क्लब के अध्यक्ष एस एम असलम

आदर्श प्रेस क्लब की बैठक को संबोधित करते क्लब के अध्यक्ष एस एम असलम।
By निरंजन सिंह
अफजलगढ़
आदर्श प्रेस क्लब की बैठक में संगठन की मजबूती पर हुआ विचार विमर्श
एकजुटता ही पत्रकारों की समस्याओं का समाधान: असलम
अफजलगढ़! आदर्श प्रेस क्लब सोसायटी अफजलगढ़ की बैठक में पत्रकारों के हितार्थ संगठन की मजबूती हेतू विचार विमर्श किया गया। नगर के धामपुर रोड स्थित होटल कॉर्बेट के मीटिंग हॉल में क्लब के अध्यक्ष एस एम असलम की अध्यक्षता एवं महासचिव सुभाष तोमर के संचालन में आयोजित हुई पत्रकारों की इस बैठक में संगठन द्वारा पत्रकारों के हितार्थ और मान सम्मान की रक्षा के लिए एस एम असलम के नेतृत्व में आदर्श प्रेस क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की उपस्थित पत्रकारों ने करतल ध्वनि के बीच सराहना की और पत्रकारिता में निष्क्रिय एवं संगठन के प्रति लापरवाह साथियों के संबंध में गहन विचार-विमर्श उपरांत उन्हें सक्रिय पत्रकारिता करने और संगठन के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने की सख्त हिदायत दी गई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में क्लब के अध्यक्ष एस एम असलम ने कहा कि एकजुटता में ही पत्रकारों का हित है। उन्होंने कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता, निष्क्रियता और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि संगठन से जुड़ा पत्रकार साथी अगर यह चाहे कि विपत्ति के समय संगठन उसका साथ दें तो उसे भी संगठन में ईमानदारी से आस्था रखते हुए सहयोग कर पहले संगठन को मजबूत करना होगा, क्योंकि संगठन मजबूत होगा तभी पीड़ित पत्रकार साथी की मदद हो पाएगी। बैठक में सुनील अग्रवाल “सनी” व नितिन कौशिक “नौनी” को संगठन का आई कार्ड सौंपा गया, जबकि बार-बार अनुशासनहीनता के चलते एक पत्रकार को संगठन से निष्कासित भी किया गया। बैठक को सुभाष तोमर, विक्रम सिंह, सिराजुद्दीन मलिक, प्रीतम सिंह, सुखचैन सिंह, इशरत अली, सनी अग्रवाल, नितिन कौशिक, कादिर अंसारी, राजेंद्र सिंह आदित्य शर्मा व निरंजन सिंह आदि पत्रकारों ने भी सम्बोधित किया।