झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना से हुए ग्रसित

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना से ग्रसित
By नेहा झा
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । उन्होंने इस बात की जानकारी अपने टि्वटर हैंडल पर दी है । स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना है कि उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी अपने आप को क्वॉरेंटाइन कर लेना चाहिए। उन्होंने ट्विटर पर यह भी कहा है कि उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । वह खुद अब आइसोलेशन वार्ड में चले गए हैं
आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। झारखंड की राजधानी रांची के साथ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं ।
फिलहाल जिस तरह से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।ऐसे में अब स्वास्थ्य महकमा और सतर्क हो गया है । आपको बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में भी कई मंत्री कोरोनावायरस का शिकार हुए हैं यहां तक कि उत्तर प्रदेश ,दिल्ली उत्तराखंड, मध्य प्रदेश के साथ कई राज्यों के मंत्री और कुछ बीआईपी कोरोनावायरस का शिकार हो चुके हैं।
वहीं देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री अमित शाह की हाल में कोरोना से ग्रसित हुए थे फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक हो चुका हैं चेस्ट इन्फेक्शन होने की वजह से उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया है इसी तरह से उत्तर प्रदेश के 2 कैबिनेट मंत्रियों की अब तक मृत्यु भी हो चुकी है।
जिस तरह से झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं ।स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चौकस हो गया है स्वास्थ्य मंत्री ने जहां अपने ट्विटर में यह भी कहा कि ऐसे लोग जो उनके संपर्क में आए हैं उन्हें क्वॉरेंटाइन में चले जाना चाहिए। यह अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण बात है क्योंकि प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की लगातार तादाद बढ़ती जा रही है ।
यहां तक कि उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी कोरोना से ग्रसित हुए थे फिलहाल में वे अब स्वस्थ हो चुके हैं जिस तरह से देश के अलग-अलग राज्यों के मंत्री और अधिकारी कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे हैं ऐसे में लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत हैं।
फिलहाल झारखंड की राजधानी रांची में भी कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन कई कदम उठा रहा है । देखना होगा आने वाले दिनों में सरकार के यह कदम कितने कारगर साबित होते हैं ।