सपनों की मंजिल को हासिल करने के लिए नहीं है कोई शॉर्टकट

सपनों की मंजिल को हासिल करने के लिए नहीं है कोई शॉर्टकट -विशाल शर्मा
By पुष्पिता मजूमदार
आप सभी ने रिएलिटी शोज़ तो बहुत देखे होंगे , पर्दे पर बड़े- बड़े सितारो को बहुत से रिएलिटी शोज़ होस्ट करते हुए भी देखे होंगे, पर क्या आपको पता है कि पर्दे के पीछे भी काफी सारे कलाकार होते है जिनकी मेहनत और लगन की वजह से ये टीवी शोज़ हिट होते है? जी हाँ, ऐसे ही एक कलाकार है विशाल शर्मा, जिनकी मेहनत और लगन की कहानी आज हम आपको बताने वाले है।
विशाल शर्मा, जिनका सफर मुश्किल तो बहुत था पर उनके आत्मविश्वास के सामने वो मुश्किल सफर भी आसान बन गया। कैसे वो एक मामूली ‘दिल्ली का रहने वाला लड़का’ से बड़े- बड़े रिएलिटी शोज़ के प्रोसेस हेड बने आइये जानते है उन्ही से टेलीफोनिक इंटरव्यू के द्वारा-
विशाल शर्मा, प्रोसेस हेड इन रिएलिटी शोज़
टेलीफोनिक इंटरव्यू का-
*नमश्कार विशाल कैसे है आप? आपके मामूली से असाधारण बनने के सफर के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?
-मैं ठीक हु धन्यवाद! जी असाधरण का तो पता नही मैं तो बस अपनी मंज़िल तक पहुचने के लिये काम कर रहा हु। आसान नही था यहा तक आना बहुत मेहनत लगी, दिल्ली से मुम्बई आने के बाद ऐसे भी दिन देखे है मैंने जब मेरे पास खाने को कुछ नही होता था। शुरुआत मैंने डांस इंडिया डांस से की थी। वहां मैने क्रू मेंबर का काम किया था , फिर वहा से धीरे – धीरे आगे बढ़ता गया और काम करते गया। इस दौरान मैंने अपने एक्टिंग के पैशन को भी जगाए रखा दिल्ली में मैंने बहुत थिएटर भी किए , प्लेस किये और दिल्ली में NSD से मैंने वर्कशॉप्स ली।और मैं इवेंट मैनेजमेंट का भी काम करता हु, दिल्ली में बहुत सारे बड़े बड़े इवेंट्स मैने मैनेज किये है। फिर दिल्ली के बहुत से डांसिंग प्रतियोगिताओ में मैं जज के रूप में भी काम किया और आज मैं बहुत से रिएलिटी शोज़ जैसे मास्टरशेफ इंडिया, इंडियन आइडल, कौन बनेगा करोड़पति, आदि जैसे शोज़ में मैं प्रोसेस हेड का काम करता हु।
*आपके इस कामयाबी के मंज़िल में आपका सबसे ज़्यादा कौन साथ दिया?
-इस मंज़िल में मेरी माँ ने मेरा हमेशा से साथ दिया। जब मैं 7th क्लास में था तब मैंने अपने पिताजी को खोया था। तबसे लेके अबतक मेरी माँ मेरी हिम्मत है। उन्होंने मुझे कभी किसी चीज़ की कमी नही होने दी, मुझे अच्छे स्कूल में पढ़ाया, मेरे डांस के पैशन को हमेशा सपोर्ट किया और मेरा हमेशा साथ देती आरही है। और मेरी एक बेस्ट फ्रेंड है मिंकू जिसने मेरा साथ दिया बचपन से लेके आज तक, मेरे दिल्ली से मुम्बई तक पहुचने के लिए मिंकू का सबसे बड़ा हाथ था। साथ ही साथ मुम्बई आने के बाद मुझे दो लोगो ने काफी सपोर्ट किया आगे बढ़ने में वो दो लोग है पॉल मार्शल सर और राहुल शेट्टी सर। ये दोनों शुरू से लेके अभी तक मुझे सपोर्ट और गाइड करते आ रहे है। मैं बहुत आभारी हूं उन दोनों का।
*बहुत ही बढ़िया विशाल और आपकी होबिज़ क्या क्या है?
-डांस करना । डांस मेरा पैशन है। एक्टिंग करना भी मेरा पैशन है। बहुत जल्द ही मेरी एक वेब सीरीज़ भी रिलीस होने वाली है तो आप सब मुझे छोटे पर्दे पर भी देख पाएंगे। और मेरे करियर की शुरुआत भी डांसिंग से ही हुई थी। हाल ही में मैंने डांस प्लस 5 में पर्दे के पीछे काम भी किया था, साथ ही साथ आप मुझसे अगर पूछे कि मेरी हॉबी क्या है तो मैं तो बोलूंगा प्रोफेशनल काम करना ही मेरी हॉबी है, फिर चाहे वो कितना भी बड़ा या छोटा काम हो, काम करते रहना मुझे बहुत पसंद है। मैं अगर 5 मिनट भी बिना काम किये बैठ जाता हूं तो ऐसा लगता है जैसे मैने कितना सारा समय वेस्ट कर दिया। तो हमेशा काम करते रहना मुझे बहुत अच्छा लगता है।
*ये तो सच है समय बड़ी कीमती चीज़ है इसे व्यर्थ नही जाने देना चाहिए। रिएलिटी शोज़ के प्रोसेस हेड है आप इसमें आपका काम क्या क्या होता है?
-किसी भी रिएलिटी शो के ऑडिशन के दौरान हमको हमारी टीम के साथ बहुत सारी जगह घूमना पड़ता है वह ऑडिशन का पूरा सेट उप करना पड़ता है, तो मेरा और मेरी टीम का मेन काम यही सब संभालना है। हम पूरे शो के शरू से लेके आखरी तक पर्दे के पीछे का काम संभालते है।
*ये टीम ड्रामेटिक बॉय क्या है?
– बचपन से ही मैं बहुत ड्रामेटिक था, ड्रामा करना बहुत अच्छा लगता है तो मुझे एक टीम बनानी है आर्टिस्ट लोगो की टीम, मैं एक बहुत बड़ी कम्युनिटी बनाना चाहता हु जिसमे सब आर्टिस्ट लोग रहे जैसे कि सिंगर्स, डांसर्स, एक्टर्स, आदि बस इस चीज़ को मैंने एक टीम का नाम दे दिया। बस यही है टीम ड्रामेटिक बॉय।
*बहुत खूब, अब विशाल आपसे आखरी सवाल ये है कि आपके आगे के क्या प्लान्स है?
-प्लान्स तो बहुत कुछ है, मैं मेरी माँ के लिए बहुत कुछ करना चाहता हु ताकि उनका सर गर्व से उचा हो। अभी तो शुरुआत की है मैने बहुत काम करना है बहुत मेहनत करनी है और मेरे डांस के पैशन को भी एक मौक़ाम तक पहुचाना है। जो लोग डांस सीखना चाहते है उनके लिये एक डांसिंग इंस्टीटूट बनाने का भी प्लान है। फिलहाल मैं काम और मेहनत करते रहूंगा बाकी आगे आप सब का प्यार और आशीर्वाद मुझे मेरी मंज़िल तक पहुंचा ही देगा एकदिन में यूँ ही नहीं विशाल बन जाता!
*धन्यवाद विशाल हमारे साथ जुड़े रहने के लिए!
-धन्यवाद साउथ एशिया 24*7 की पूरी टीम को इस इंटरव्यू के लिए। बहुत अच्छा लगा आपके साथ।
तो ये थे दिल्ली से विशाल शर्मा जिन्होंने अपनी कहानी हमारे साथ शेयर की। आशा करते है कि आप सभी को ये प्रेरित की होगी।
इंस्टाग्राम लिंक-https://instagram.com/vishal_fdc_?igshid=1ehisiqm8zz8y