सुशांत सिंह केस की सीबीआई करेंगीजांच, सुप्रीम कोर्ट ने पटना में दर्ज एफआईआर को माना सही

सुशांत सिंह केस की सीबीआई करेंगीजांच, सुप्रीम कोर्ट ने पटना में दर्ज एफआईआर को माना सही
By सुरभि मुखीजा
सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला देते हुए कहा है कि सुशांत सिंह केस की जांच सीबीआई करेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पटना में दर्ज एफआईआर सही है । पहली जीत मानी जा रही है लंबे समय से सुशांत सिंह राजपूत और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।
लेकिन जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुनाया है इससे उम्मीद जागी है कि आने वाले दिनों में सीबीआई पूरे मामले की जांच करेंगी
लंबे समय से सुशांत सिंह का परिवार और उनके फैन सीबीआई की जांच की मांग कर रहे थे । सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज एफआईआर को सही ठहराया है। साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का भी आदेश दिया है। जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई की और आदेश दिया है ।
इससे माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जल्द सीबीआई पूरे मामले की जांच शुरु कर देगी ।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र और मुंबई सरकार को भी बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को चुनौती भी दे सकती है । फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शिवसेना नेता संजय राउत का कहना है कि मुंबई पुलिस ने मामले की जांच की है ।जो आरोप लगाए जा रहे हैं मगर सच्चाई यह है कि मुंबई पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
सीबीआई जांच की जाएगी जिसके बाद मुंबई सीबीआई की टीम जाएगी । सीबीआई रिया उनके भाई व इंद्रजीत के साथ कई अन्य के बयान दर्ज कर सकती है बाद में सीबीआई कानूनी तौर पर आगे की कार्रवाई करेंगी
फिलहाल इससे फैन में काफी उम्मीदें जगी हैं कि आने वाले दिनों में जांच में काफी तेजी आएंगी।