कोरोना के दौरान किए गए कार्यों की सराहना को लेकर विधायक इरफान अंसारी के आपस में भिड़े समर्थक

कोरोना के दौरान किए गए कार्यों की सराहना को लेकर विधायक इरफान अंसारी के आपस में भिड़े समर्थक
By नेहा झा
कोरोनावायरस के संक्रमण के दौरान विधायक इरफान अंसारी के समर्थक आपस में प्रशंसा करने को लेकर भिड़ गए। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें विधायक इरफान अंसारी अपने समर्थकों के बीच में है । लेकिन समर्थक जिस तरह से इरफान अंसारी के कार्यों को लेकर उनके पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं। इसमें कुछ कार्यकर्ता आपस में इरफान अंसारी के कसीदे गढ़ने में लगे हुए हैं।
फिलहाल एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इरफान अंसारी विधायक के समर्थक उनके कार्यों की प्रशंसा को लेकर आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं।
फिलहाल जिस तरह के हालात में कार्यकर्ता आपस में एक दूसरे को धक्का देते नजर आ रहे हैं। इससे कई तरह की चर्चाएं गर्म हो रही है। फिलहाल जिस तरह से यह पूरा मामला सामने आया है
ऐसे में यह भी देखना होगा। कि जिस तरह से समर्थक सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करते हुए विधायक के पक्ष में नारेबाजी कर रहे हैं।
वह अपने आप में कई तरह के सवालों को खड़ा करता है ऐसे में देखना होगा कि इस पूरे मामले में विधायक इरफान अंसारी क्या जवाब देते हैं ?