छत्तीसगढ़ की शान स्पंदना पल्ली (मिस इंडिया छत्तीसगढ़) का साधारण से असाधारण बनने का सफर

छत्तीसगढ़ की शान स्पंदना पल्ली (मिस इंडिया छत्तीसगढ़) का साधारण से असाधारण बनने का सफर
By पुष्पिता मजूमदार
छत्तीसगढ़ की शान स्पंदना पल्ली का एक साधारण लड़की से मिस इंडिया छत्तीसगढ़ बनने का सफर काफी अद्भुत और दिलचस्प रहा है। उनके इस सफर के बारे में उन्होंने साउथ एशिया 24*7 से शेयर किया टेलीफोनिक इंटरव्यू के द्वारा। आइये देखते है कि वो क्या अनुभव करती है इस खिताब को पाकर। आशा करते है कि उनके इस सफर को देख कर आप सब बहुत गर्वित और प्रेरित होंगे।
नमस्कार मैम, कैसी है आप? आप तो छत्तीसगढ़ की शान है, अपने इस मिस इंडिया के सफर के बारे में हमसे शेयर कीजिये।
आप तो छत्तीसगढ़ की शान है, अपने इस मिस इंडिया के सफर के बारे में हमसे शेयर कीजिये ?
– मैं बिल्कुल ठीक हूँ और आशा करती हूं कि सभी ठीक रहें और जल्दी ये कोरोना महामारी भी खत्म हो जाए। जी मिस इंडिया छत्तीसगढ़ का खिताब बहुत ही कीमती है मेरे लिए। मैंने कभी अपने ज़िन्दगी में नहीं सोचा था कि मैं एकदिन मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग भी लूंगी। मेरे इस सफर की शुरआत मेरे कॉलेज खत्म होने के बाद हुई। मैंने एमिटी यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़ से MBA की पढ़ाई की। एयर कम्पलीट होने के बाद मैं हैदराबद चले गई जॉब के लिए। फिर एकदिन अचानक मैंने फेसबुक में विज्ञापन देखा मिस इंडिया कांटेस्ट का, मैंने अपनी माँ से बोला कि क्या मैं ये फॉर्म भर दूं माँ ने कहा कि कोशिश करने में क्या हर्ज है बस फिर मैंने फॉर्म भर दिया, और दूसरे दिन मुझे एक मैसेज आया कि आप कांटेस्ट के लिए सेलेक्ट हो गयी है। मैं और मेरे घरवाले बहुत खुश हो गए। बस फिर यही से शुरुआत हुआ मेरा सफर। मैंने खुद को बहुत इम्प्रूव किया। रात -रात भर जग के मैं प्रैक्टिस करती थी हील्स में चलने की यूट्यूब में प्रियंका चोपड़ा के वीडियोज देखे क्योंकि मैं स्पोर्ट्स पर्सन भी हूँ । इसलिये मुझे हील्स में चलने की बिल्कुल आदत नहीं थी। फिर कांटेस्ट में मेरे अलावा 200 पार्टिसिपेंट थी। मेरे लिए उनमें से टॉप 3 में आना ही बहुत बड़ी बात थी। औ फिर कोलकाता में इस कांटेस्ट का फाइनल राउंड हुआ। और मैं ये पेजेंट जीत गयी। वो मेरी लाइफ का सबसे बेस्ट मूमेंट था। तब से मेरी ज़िंदगी बहुत बदल गयी।
आपका सफर हम सबको बहुत ज़्यादा प्रेरित करता है। सबसे ज़्यादा सपोर्ट किसने किया ?
इस सफर में मेरी पूरी फैमिली ने मेरा बहुत साथ दिया और सपोर्ट किया। मेरी मम्मी, भाई और पापा तीनों ने ही मुझे बहुत उत्साहित किया । इस कांटेस्ट की तैयारी के लिए। खास कर मेरी मम्मी ने हमेशा मेरा साथ दिया। शुरू से ही वो मुझसे भी ज्यादा उत्सुक थी इस कॉन्टेस्ट को लेकर। ऐसा भी हुआ है कि कभी-कभी मैंने बोला कि मैं जॉब पर वापस चले जाती हूं या फिर बिजनेस कर लेती हूं ,पर मेरी मम्मी ने हमेशा से ही मुझे प्रेरित किया इस कॉन्टेस्ट के लिए उन्होंने बोला- “अब इतनी दूर आ चुकी हो तो पीछे मुड़कर मत देखो, आगे बढ़ो और तरक्की करो हम तुम्हारे साथ हैं।” मेरी मम्मी बचपन से ही बहुत सपोर्टिव थी क्योंकि वह खुद बहुत से एक्टिविटीज में इंवॉल्व थी इसी वजह से मेरी मम्मी ने हमेशा मुझे उत्साहित किया।बहुत ही अच्छा लगा मैम ये सुनकर मैम कि आपको आपके घरवालों ने इतना सपोर्ट किया।
आपकी हॉबीज क्या-क्या है खाली वक्त में आप क्या करना पसंद करती हैं ?
-बचपन से ही मैं स्पोर्ट्स में बहुत एक्टिव रही हूं ।मेरे पापा आर्मी में है तो बचपन से ही स्पोर्ट्स और फिटनेस को लेकर मैं और मेरे घर वाले बहुत एक्टिव हैं। मैं प्रोफेशनल वॉलीबॉल प्लेयर हूं और मैंने छत्तीसगढ़ को लगातार तीन साल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में वॉलीबॉल कंपटीशन में रिप्रेजेंट किया है। साथ ही साथ मैंने खैरागढ़ यूनिवर्सिटी से कत्थक की डिग्री हासिल की है। मेरी हॉबीज में स्पोर्ट्स खेलना, डांस करना और खुद को फिट रखना शामिल है। खाली वक्त में मैं हैंड क्राफ्टिंग का भी काम करती हूं यूट्यूब पर वीडियोस देखकर बहुत सारी हैंड मेड चीजें बनाती हूँ ये भी मेरा एक शौक है।
आप टैलेंटेड और क्रिएटिव हैं आपकी फिटनेस का राज क्या है ?
जैसा की मैंने पहले ही बताया कि मेरे पापा आर्मी में है तो बचपन से ही डिसिप्लिन और फिटनेस का ध्यान रखना हमारे डेली रूटीन में शुमार रहा है। साथ ही साथ कत्थक और वॉलीबॉल के लिए सबसे जरूरी है । फिटनेस तो बहुत छोटी उम्र से ही मैं अपने डाइट और फिजिकल एक्टिविटीज़ जैसे एक्सरसाइस और योग यह सब करती आई हूं भले ही दिन कितना भी थकान भरा क्यों ना हो पर एक्सरसाइस किए बिना कुछ अधूरा सा लगता है। बस आप भी समय निकाल के एक्सरसाइस कीजिए और डाइट का ध्यान रखिए आप हमेशा फिट रहेंगे।
जी बिल्कुल सही कहा आपने एक्सरसाइस और डाइट का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आप बहुत से सोशल वर्क करती हैं, आपका अब तक का सबसे बेस्ट एक्सपीरियंस कौन सा रहा है?
सोशल वर्क करना मुझे बहुत पसंद है। बहुत सारे ऐसे मोमेंट्स है जिनको सोच कर मुझे अच्छा लगता है। मैं रोबिनहुड आर्मी के साथ जुड़ी हूं , उनका काम है शादियों में या होटलों में बचा हुआ जो खाना फेंकने को जाता है वह खाना फेंकने के बजाय रोबिनहुड आर्मी जरूरतमंदों में बाट देते हैं । यह काम मैं भी करती हूं । उनकी टीम के साथ मिलकर। साथ ही साथ रास्तों में जानवरों को खाना खिलाना भी मेरे एक डेली रूटीन जैसा है। मैं सुबह उठकर घर के पास के कुत्तों को खाना देती हूं। यह सारी चीजें करके दिल को बहुत सुकून मिलता है। मैं आगे भी यह सारी चीजें करते रहूंगी।
बहुत ही अच्छा काम करती हैं आप। अब हमारा आपसे आखरी सवाल ये है कि आपके आगे के क्या प्लान्स हैं ?
प्लान्स तो बहुत सारे हैं। मैं अभी तेलुगू और तमिल मूवीज़ में काम कर रही हूं। आशा करती हूं कि एक दिन मैं बॉलीवुड में भी काम करूंगी। प्लस मैं एक खुद का कैफिटेरिया खोलना चाहती हूं जहां मैं लोगों को टेस्टी और हेल्थी खाना सर्व करना चाहती हूं, क्योंकि लोग ये सोचते हैं कि टेस्टी खाना सिर्फ जंक फूड होता है लेकिन मैं लोगों को हेल्थी चीज़ो से खाना बनाकर अपने कैफिटेरिया में सर्व करना चाहती हूं।
*बहुत ही अच्छे विचार हैं आपके। आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा। आपका भविष्य उज्जवल रहे हम सब यही आशा करते हैं। हमारे साथ बात करने के लिए धन्यवाद धन्यवाद साउथ एशिया 24*7 की पूरी टीम को इस इंटरव्यू के लिए। बहुत अच्छा लगा आपके साथ।
इंस्टाग्राम लिंक- https://instagram.com/imspandanaofficial?igshid=mdtwfi01o2ce