जमशेदपुर पुलिस का गैरज़िम्मेदाराना रवैया, ब्लड डोनर्स इंडिया के अकाउंट को किया ब्लॉक

जमशेदपुर पुलिस का गैरज़िम्मेदाराना रवैया, ब्लड डोनर्स इंडिया के अकाउंट को किया ब्लॉक
By नेहा झा
एक बार फिर झारखंड पुलिस का गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है । जब कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश के लोग एक दूसरे की मदद करने के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। वहीं झारखंड पुलिस का एक ऐसा गैर जिम्मेदाराना रवैया का मामला सामने आया है जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
जहाँ एक ओर झारखंड में हर दिन कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। वही अब एक घटना सामने आई है जिसमे जमशेदपुर पुलिस का गैरज़िम्मेदाराना रवैया सामने आया है।
ब्लड डोनर्स इंडिया के वेरिफाइड ट्विटर एकाउंट ने टीएमएच में भर्ती एक मरीज के लिए अर्जेंट O+ प्लाज़ा के लिए मदद का निवेदन किया था।
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जरूरी सहयोग के लिए जमशेदपुर पुलिस को निर्देश दिया था। जमशेदपुर पुलिस की साइबर सेल इतनी असंवेदनशील और लापरवाह है कि ब्लड डोनर्स इंडिया के ट्विटर एकाउंट को ब्लॉक कर दिया।
इस प्रकरण में जमशेदपुर साइबर पुलिस की कार्रवाई को असंवेदनशील बताते हुए पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक से दखल देने और जमशेदपुर पुलिस के स्तर से हुए अमानवीय भूल को सुधारने की माँग की है। कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि ब्लड डोनर्स इंडिया के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमंद तक सेवाएं दी जा रही है। ऐसे में जिम्मेदार जमशेदपुर पुलिस द्वारा उनके एकाउंट को ब्लॉक कर देना अव्यवहारिक और अविवेकपूर्ण ज्ञात होता है।
फिलहाल देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस अब आगे किस तरह की कार्रवाई करती है । लेकिन जिस तरह से कोरोना महामारी के दौरान लोग पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा कर रहे हैं । ऐसे में ब्लड डोनर्स इंडिया के वेरीफाई टि्वटर हैंडल को ब्लॉक करना कितना वाजिब है । यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा। क्योंकि पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने की बात कह रही है।