सिमडेगा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पहाड़ी चीता संगठन का एरिया कमांडर मुठभेड़ में ढेर

सिमडेगा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पहाड़ी चीता संगठन का एरिया कमांडर मुठभेड़ में ढेर
ब्यूरो रिपोर्ट
झारखंड सिमडेगा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पहाड़ी चीता संगठन के एरिया कमांडर सिमोन केरकेट्टा को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर हो गया। सिमडेगा पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी । पहाड़ी चीता संगठन के उग्रवादी एरिया कमांडर सिमोन को पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया था जिसका इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । फिलहाल पुलिस का कहना है कि तीन अन्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उनके पास से दो पिस्टल तीन देसी कट्टा 18 जिंदा कारतूस 20500 कैश, 4 मोबाइल दो बाइक और पहाड़ी चीता संगठन के पोस्टर भी बरामद किए।
सिमडेगा पुलिस पहाड़ी चीता संगठन की गतिविधियों पर सक्रिय नजर रख रही है । लेकिन जिस तरह से संगठन आसपास के क्षेत्रों में अपने संगठन को मजबूत करने के लिए पोस्टर का सहारा ले रहा था। उसके चलते पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एरिया कमांडर को पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया। फिलहाल काफी समय से पहाड़ी चीता संगठन क्षेत्र में सक्रिय है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी चौकसी बरत रहा है।
मगर आज ट्वीट करके पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि एरिया कमांडर जहां पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ । वही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । तीन अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार सदस्यों के पास से देसी कट्टा और पिस्टल बरामद हुई है ।
पुलिस सदस्यों से पूछताछ कर रही है पहाड़ी चीता संगठन के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पुलिस और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकती है । देखना होगा आने वाले दिनों में पुलिस प्रशासन पहाड़ी चीता संगठन के खिलाफ और किस तरह से सख्त कार्रवाई करता है , जो कि पहाड़ी चीता संगठन के सदस्यों से जो जानकारी हासिल हुई है उसे आने वाले दिनों में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई हो सकती है । इतना ही नहीं कई पोस्टर को भी पुलिस प्रशासन ने बरामद किया है जिसको लेकर छानबीन हो रही है।