18 अगस्त को आयोजित किए गए रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग ड्राइव की रिपोर्ट जारी

18 अगस्त को आयोजित किए गए रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग ड्राइव की रिपोर्ट जारी
नेगेटिव रिपोर्ट रांची एनआईसी पर अपडेट
इस लिंक पर क्लिक कर देखें अपनी रिपोर्ट https://ranchi.nic.in/notice/rapid-antigen-test-camp-18-08-2020
By नेहा झा /रिया कुमारी
राँची:18 अगस्त को रांची जिलान्तर्गत चलाये गए रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग ड्राइव की रिपोर्ट रांची एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।कोई भी व्यक्ति जिन्होंने रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग ड्राइव के दिन अपना सैंपल कोविड 19 की जांच हेतु जमा करवाया था, वो अपनी रिपोर्ट रांची एनआईसी की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।गौरतलब है कि उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन के निदेशानुसार रांची जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 20 केन्द्रों पर टीमों ने सैंपल कलेक्शन का कार्य किया था।
पूरे जिला में कुल 10101 सैंपल कलेक्ट किए गए थे। जिनमें 248 मरीजों की जांच पॉजिटिव पाई गई थी जबकि 9853 की रिपोर्ट नेगेटिव थी।
ध्यान हो, ऐसे लोग जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनकी पहचान/नाम सार्वजनिक नहीं करने के मद्देनजर, किसी भी पॉजिटिव रिपोर्ट को अपडेट नहीं किया गया है।
झारखंड में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है । पिछले 24 घंटे में जहां 872 नये कोरोनावायरस के मरीज मिले थे । वहीं कृषि मंत्री भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं।
फिलहाल जेएमएम के सुप्रीमो शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। जिनका सदर अस्पताल से इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भी लगातार कोरोनावायरस के मरीज मिल रहे हैं।
यहां तक की कोरोनावायरस से अभी तक प्रदेश में 310 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि प्रदेश में 9000 से अधिक कोरोनावायरस के एक्टिव मरीज है । जिस तरह से कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग नए और कारगर कदम उठा रहा है ।
रांची जिला प्रशासन ने भी रैपिड टेस्ट कराने का अभियान चलाया था ।जिसके रिजल्ट को आज वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है ।लोग आसानी से अपनी रिपोर्ट देख सकते हैं ।फिलहाल जिला प्रशासन का कहना है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि कोरोनावायरस के मरीज जिस तरह से सामने आ रहे हैं ऐसे में किसी तरह से लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।