जेईई और नीट की परीक्षा होगी पूर्व निर्धारित वक्त पर -एनटीए

जेईई और नीट की परीक्षा होगी पूर्व निर्धारित वक्त पर एनडीए
करण वर्मा
संवाददाता ,साउथ एशिया 24 * 7 मुंबई
जेईई और नेट की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित वक्त पर ही होंगी । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा है कि देश में जेईई और नीट की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तारीख पर होगी यानी 1 से 6 सितंबर तक जेईई और 13 सितंबर को नीट की परीक्षा होगी ।
फिलहाल पूरे देश में परीक्षा को लेकर के विरोध भी देखने को मिला है । मगर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनडीए ने कहा है कि परीक्षा पूर्व निर्धारित वक्त पर होगी देश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ रही है जिसके मद्देनजर कई राज्यों में परीक्षाओं को कराने को लेकर विरोध भी देखने को मिला है। इतना ही नहीं इन पूरे मामलों पर सियासत भी हो रही है । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी परीक्षाओं को ना कराने की वकालत की है । वहीं पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी परीक्षा ना कराने की सरकार से बात कही है ।
जिस तरह से देश भर में परीक्षा को लेकर के समर्थन और विरोध की बात सामने आ रही है। ऐसे में गृह मंत्रालय ने देश के डीजीपी व प्रमुख सचिवों को परीक्षा के दौरान पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के लिए भी निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया पर काफी समय से नीट की परीक्षा विशेष अभियान चल रहा है । सरकार परीक्षाओं को कराने की बात कही है वैसे परीक्षा होने जा रही है । देखना होगा कि परीक्षा को लेकर इस तरह की गाइडलाइंस सरकार जारी करती है।
फिलहाल देश भर में होने वाली परीक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं दरअसल सभी राज्य कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते विशेष सतर्कता बरत रहे हैं । ऐसे में राज्य में तैनात सुरक्षा जवान भी अलर्ट है । मगर बड़ा सवाल यही है कि जिस तरह से कोरोनावायरस बढ़ रहे हैं रोजाना 60 हजार से अधिक कोरोनावायरस के मरीज मिल रहे हैं ।ऐसे में परीक्षा को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है।