उपायुक्त ने अनुकंपा समिति की बैठक, लंबित मामलों के निस्तारण पर हुई चर्चा

जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक
उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक
आश्रितों के अभ्यावेदन की हुई समीक्षा
11 प्रस्तावों को मिली स्वीकृति
ब्यूरो रिपोर्ट
जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक आज दिनांक 25 अगस्त 2020 को रांची समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित की गई।
उपायुक्त सह अनुकंपा समिति के अध्यक्ष श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर समाहर्त्ता, रांची, अपर समाहर्त्ता, नक्सल, रांची, उप समाहर्त्ता, जिला सामान्य शाखा, रांची, जिला कल्याण पदाधिकारी, रांची, राज्यकर पदाधिकारी, अन्वेषण प्रमंडल, रांची, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, रांची एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में सामान्य/चौकीदार/उग्रवादी हिंसा में मृतकों के आश्रितों के अभ्यावेदन की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान कुल 27 मामलों की समीक्षा की गयी, जिनमें 11 मामलों को स्वीकृति दी गयी। चौकीदार से संबंधित एक मामला स्वीकृत किया गया जबकि उग्रवादी हिंसा में मृत नागरिकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी के 02 मामले की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव गृह विभाग को भेजने का निदेश दिया गया। उपायुक्त सह समिति के अध्यक्ष ने 15 मामलों में आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रस्ताव अगली बैठक में रखने का निदेश दिया। उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की अनुकंपा समिति के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहे दरअसल जिला प्रशासन कोशिश कर रहा है की जो भी मामले उनका तत्काल निस्तारण किया जाए साथी ऐसे मामलों में उचित कदम भी उठाए जाए क्योंकि जिस तरह से अनुकंपा समिति के पास शिकायतें पहुंच रही है
ऐसे में सवाल उठना भी लाजमी है क्या अनुकंपा समिति समय रहते लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर रही है। इसके मद्देनजर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें अनुकंपा के संबंधित सभी सवालों का निदान किया गया। आने वाले दिनों में देखना होगा । मामलों का निस्तारण करती है क्योंकि अनुकंपा समिति में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी सरकारी सेवाएं प्रावधान है । यही वजह है अनुकंपा समिति सरकारी नौकरी से संबंधित प्रस्ताव को गृह विभाग भेज रहा है।