कई वीआईपी के वापस हो सकते हैं गनर ,उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ सिक्योरिटी को लेकर समीक्षा

कई वीआईपी के वापस हो सकते हैं गनर ,उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ सिक्योरिटी को लेकर समीक्षा
By नेहा झा
अपने रुतबे के लिए गनर को रखने वालों के वीआईपी की सुरक्षा वापस हो सकती है । उपायुक्त ने सुरक्षा समिति के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि अभी तक जिन महानुभाव को गनर उपलब्ध कराए गए हैं । उनकी समीक्षा की जाए । साथ ही यह भी देखा जाए कि क्या उनकी समय अवधि पूरी हो रही है । क्योंकि जिला प्रशासन इस बात की समीक्षा कर रहा है कि किन वीआइपी को सुरक्षा उपलब्ध करानी है। किनसे सुरक्षा के अंग रक्षकों को वापस लेना है। फिलहाल जिस तरह से आज उपायुक्त ने बैठक की। इस को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है।
छवि रंजन की अध्यक्षता में जिला सुरक्षा समिति के बैठक आयोजित की गई। रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची सुरेन्द्र झा, उप समाहर्त्ता प्रभारी, सामान्य शाखा संजय कुमार प्रसाद, अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था अखलेश कुमार सिन्हा, विशेष शाखा के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त छवि रंजन ने निजी अंगरक्षक उपलब्ध कराने हेतु जिले में प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। प्राप्त आवेदनों पर निःशुल्क/सशुल्क निजी अंगरक्षक उपलब्ध कराने हेतु विस्तार से चर्चा की गयी, जिसके बाद कुछ आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गयी।
जिले में सुरक्षा समिति की ओर से प्राप्त आवेदनों के माध्यम से दिए गए अंगरक्षकों की भी विस्तृत समीक्षा बैठक के दौरान की गयी। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को सूची को अद्यतन कर इसकी रिपोर्ट समर्पित करने का निदेश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने विशेष शाखा को निर्देश दिया कि जिन लोगों को अंगरक्षक दिए गए हैं, उनकी समीक्षा करें कि कितने लोगों को अब सुरक्षा की आवश्यकता है।
बैठक में उपायुक्त रंजन ने अधिकारियों के साथ कई अन्य बिंदुओं पर भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए
उपायुक्त द्वारा इस बात की जानकारी ली गयी कि पूर्व में जिन्हें अंगरक्षक मुहैया कराया गया था उनमें से कितने लोगों की समयावधि समाप्त हो रही है।
उपायुक्त द्वारा विशेष शाखा को निदेशित किया गया कि अंगरक्षक मुहैया कराने हेतु जितने भी नए आवेदन प्राप्त हुए हैं उन सभी को जांच करते हुए करते हुए रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराये।