शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रतियोजन, सेवा संपुष्टि को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, मांगे नए प्रस्ताव

शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रतियोजन सेवा संपुष्टि को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, मांगे नए प्रस्ताव
By नेहा झा
रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में आज दिनांक 26 अगस्त 2020 को जिला स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त, रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रतिनियोजन, सेवा संपुष्टि, निलंबन आदि से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श किया गया।
शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रतिनियोजन के विभिन्न मामलों पर विचार करते हुए 06 शिक्षक/शिक्षकाओं के प्रतिनियोजन का अनुमोदन बैठक में विचार-विमर्श के बाद किया गया।बैठक के दौरान शिक्षकों के निलंबन अथवा आरोप से संबंधित मामलों पर भी विचार करने के बाद निर्णय लिया गया। ऐसे कुल 14 मामलों पर विचार किया गया।
शिक्षकों की सेवा संपुष्टि के मामले में उपायुक्त ने सभी प्रखंडों से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा सेवा संपुष्टि प्रस्ताव की मांग करते हुए समिति की अगली बैठक में रखे जाने का निर्देश दिया। बैठक में अन्य मामलों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कई मसलों को लेकर चर्चा की। खासतौर से शिक्षकों की सेवा संपुष्टि के मामले में उपायुक्त ने सभी प्रखंडों से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रस्ताव मांगे हैं । शिक्षकों की हर समस्याओं को दूर करने के मसले पर भी चर्चा हुई है ।दरअसल जिला प्रशासन लगातार शिक्षकों आशा वर्कर्स या फिर पशुपालन, कृषि के साथ दूसरे विभागों के अधिकारियों के सामने आ रही दिक्कतों को लेकर भी चर्चा कर रहा है । जिस तरह से फिलहाल उपायुक्त सभी रंजन ने अधिकारियों के साथ बैठक की है कि ना उम्मीद की जा रही है। कि आने वाले दिनों में शिक्षा में नए आयाम देखने को मिल सकते हैं।
प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए हैं कि हर स्तर पर राज्य कर्मचारियों की समस्याओं का निदान होना चाहिए यही वजह है कि लगातार जिला प्रशासन विभागों के अधिकारियों व शिक्षकों की भी समस्याओं को लेकर बैठक आहूत कर रहा है और आने वाले दिनों में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।