साउथ एशिया 24*7 से बोले झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जेईई और नीट की परीक्षा हो स्थगित

साउथ एशिया 24*7 से बोले झारखंड के शिक्षा मंत्री जेईई और नीट की परीक्षा हो स्थगित
By नेहा झा
1 सितंबर से देश में होने वाली जेईई और 13 सितंबर को होने वाली नीट की परीक्षा को लेकर विरोध शुरू हो गया है । झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 1 सितंबर से शुरू हो रही है। जेईई की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है।
साउथ एशिया 24*7 वरिष्ठ संवाददाता नेहा झा ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से फ़ोन पर वार्ता की।
उनका कहना है कि केंद्र सरकार को परीक्षा स्थगित कर देना चाहिए । क्योंकि जिस तरह से देश के हालात हैं ऐसे में कोरोना संक्रमण के दौरान जेईई की परीक्षा को कराना वाजिब नहीं है। उनका कहना है कि वह इस बात को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी चर्चा की है।
प्रदेश सरकार नहीं चाहती कि जेईई की परीक्षा को कराया जाए । देशभर में छात्र-छात्राएं भी परीक्षा ना कराने की मांग कर रहे हैं । ऐसे में केंद्र सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए । उनका कहना है कि यह विषय केंद्र सरकार का है और ऐसे में केंद्र सरकार को इस पूरे मुद्दे पर गंभीरता के साथ विचार करना चाहिए
आपको बता दें कि जेईई परीक्षा को लेकर अब तक देश भर में तकरीबन 14 हजार छात्र छात्राओं ने अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर लिया है। कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गैर भाजपा शासित के 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ इस मसले को लेकर काफी लंबी चर्चा की है । बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती है कि इस मामले को लेकर विपक्षी दल एकजुट हो और वे सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा को लेकर याचिका दायर करें जिससे परीक्षा को स्थगित कर आ जा सकें।
फिलहाल परीक्षा को लेकर अब देश में सियासत तेज हो गई है । अभी तक जहां छात्र-छात्राएं ही परीक्षा को लेकर अलग-अलग राय रखते थे । वहीं राजनीतिक दल भी अब परीक्षा को लेकर आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं फिलहाल अलग-अलग प्रदेशों में इसको लेकर चर्चा चल रही है आपको बता दें कि झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने विशेष बातचीत में बताया कि वे केंद्र सरकार से इस परीक्षा को स्थगित कराने की मांग कर रहे हैं।