प्रदेश की 70 सीटों पर सपा ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान

प्रदेश की 70 सीटों पर सपा ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान
सोहन सिंह, संवाददाता, साउथ एशिया 24 * 7
समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है । समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एस एन सचान ने घोषणा की। समाजवादी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी । उनका कहना है कि पार्टी चुनाव को लेकर के अभी से रणनीति बना रही है ।
इसके मद्देनजर 15 सितंबर को पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। समाजवादी पार्टी का कहना है कि पुराने कार्यकर्ताओं को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा । साथ ही प्रदेश की जनसमस्याओं को लेकर पार्टी 12 अक्टूबर से विशेष अभियान भी शुरू करेंगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का उत्तराखंड वासियों के नाम संदेश की पुस्तिका का विमोचन भी 12 अक्टूबर को किया जाएगा ।
इसी के साथ समाजवादी पार्टी प्रदेश के स्थाई राजधानी, रोजगार, पलायन और जन समस्याओं को लेकर आंदोलन की शुरुआत करेंगी। उनका कहना है कि समाजवादी पार्टी के यहां करीब आठ से नौ विधायक हुआ करते थे। 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य गठन के समय भी समाजवादी पार्टी के तीन विधायक थे जो पहली अंतरिम सरकार में शामिल भी हुए थे।
खास बात है कि समाजवादी पार्टी का प्रदेश में बहुत ही मजबूत संगठन रहा है। मगर कुछ परिस्थितियों की वजह से पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर तालमेल नहीं बना पाई । उनका कहना है कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने रणनीति बनाना शुुरू कर दिया है ।
पार्टी प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में अपने प्रत्याशी उतारेंगी आपको बता दें कि काफी समय से समाजवादी पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा नहीं की थी लेकिन हाल में एक बार फिर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस एन सचान को प्रदेश की कमान सौंपी है । ऐसे में देखना होगा आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी किस तरह की रणनीति बनाती है। लेकिन समाजवादी पार्टी का उत्तराखंड में चुनाव दर चुनाव जनाधार घटता जा रहा है 2002 के पहले विधानसभा चुनाव से लेकर 2017 तक हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के वोट प्रतिशत में लगातार गिरावट आई है ऐसे में देखना होगा कि समाजवादी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें हासिल करती है।
फिलहाल समाजवादी पार्टी प्रदेश कुछ पुराने कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है । समाजवादी पार्टी के स्वर्गीय नेता विनोद बड़थ्वाल की पत्नी आभा बड़थ्वाल ,मुख्य प्रवक्ता सुभाष पंवार, प्रदीप चौधरी ,अतुल शर्मा, गुलफाम अली, अमित यादव, हेमा बोरा ,राजेश सुरेश यादव ,राजेंद्र चौधरी ,एचपी यादव फुरकान अहमद , हुसैन अली, कुमाऊं में शोएब अहमद अरविंद यादव के साथ कई अन्य कार्यकर्ताओं को पार्टी नई जिम्मेदारी दे सकती है।