लालू प्रसाद यादव से बंद कमरे में तेज प्रताप की हुई मुलाकात से मचा सियासी घमासान

तेज प्रताप के होटल में रुकने पर प्रशासन ने मुकदमा किया दर्ज
नेहा झा रांची
चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे रांची पहुंचे। उन्होंने लालू प्रसाद यादव से बंद कमरे में तकरीबन 2 घंटे तक मुलाकात की। सियासी गलियारे में उनकी मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। दरअसल तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच में जिस तरह से तल्ख़ियां देखने को मिलती हैं। ऐसे में लालू प्रसाद यादव के साथ तेज प्रताप की मुलाकात कई सियासी मोहरों को जन्म दे रही है। फिलहाल इसी साल नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जिस तरह से तेजस्वी यादव आरजेडी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। ऐसे में तेज प्रताप भी अपनी सियासी हैसियत की तलाश में जुटे हैं।
लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे तेज प्रताप यादव जिस होटल में ठहरे उस होटल के खिलाफ कोरोना काल के दौरान नियम उल्लंघन करने का आरोप लगा है
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने जेल प्रशासन से विशेष अनुमति लेकर अपने पिता से मुलाकात की। लेकिन यह मुलाकात लालू के बेटे तेज प्रताप के लिए मुश्किल का सबब बन गयी। दरअसल लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप पिता से मिलने के लिए हॉस्पिटल तो गए। लेकिन उन्हें होटल में ठहरना पड़ा। कोरोना काल के दौरान सभी होटल बंद होने के चलते उनके लिए ख़ास तौर पर होटल कैपिटल रेजीडेंसी को खोला गया । सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराई गयीं। जिसके बाद होटल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया बताया जा रहा है कि बिना अनुमति होटल खोलने की वजह से यह केस दर्ज किया गया है ।
लालू से मिलने पहुंच गए पर रिम्स प्रबंधन ने लालू प्रसाद के चिकित्सकों की सलाह पर पहले कोरोना टेस्ट करवाया। जब रिपोर्ट नेगेटिव आई तो मुलाकात की इजाजत दी. इसके बाद तेजप्रताप का अधीक्षक चैम्बर में जाकर कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया। रैपिड एंटीजेन किट से जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही मुलाकात की इजाजत मिली
लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेजप्रताप के साथ किया भोजन
काफी लंबे अरसे बाद लालू प्रसाद से मिलने उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप रांची आये थे। शुरुआती मुलाकात की औपचारिकता के बाद तेज प्रताप और लालू प्रसाद ने एक साथ दोपहर का भोजन किया । उसके बाद दोनों बंगले के दक्षिण वाले कमरे में चले गए।करीब डेढ़ से दो घंटे तक लालू प्रसाद और तेज प्रताप की बंद कमरे में बात हुई। इस दौरान राजद और लालू समर्थक का जमावड़ा निदेशक बंगला के बाहर लगा रहा
बिहार की कानून व्यवस्था पर तेज प्रताप ने साधा निशाना
तेजप्रताप ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य को ठीक बताते हुए बिहार के सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था को ध्वस्त बताया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अस्पताल और स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बदतर है और सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई है। तेज प्रताप ने कहा कि अस्पताल में न ठीक से कोरोना का इलाज हो रहा है और न ही जांच की कोई व्यवस्था है. हर तरफ त्राहिमाम की स्थिती बनी हुई है।
भाजपा पहले ही ऐलान कर चुकी है कि बिहार के विधानसभा चुनाव में भाजपा ,जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी तीनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे जेडीयू भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी चुनाव की तैयारी कर रही है । ऐसे में आरजेडी चुनाव मैदान में पूरी ताकत के साथ उतरने का प्लान तैयार कर रही हैं।