30 सितंबर तक स्कूल कॉलेज, सिनेमाहॉल ,पार्क रहेंगे बंद, झारखंड सरकार ने अनलॉक का जारी किया दिशा निर्देश

30 सितंबर तक स्कूल, कॉलेज ,सिनेमाहॉल पार्क रहेंगे बंद ,झारखंड सरकार ने अनलॉक का जारी किया दिशा निर्देश
नेहा झा
झारखंड सरकार ने अनलॉक का आदेश जारी किया है 30 सितंबर तक प्रदेश में होने वाली सभी तरह की गतिविधियों को लेकर सरकार ने आदेश जारी किया है ।मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में फिलहाल कंटेनमेंट जोन को छोड़कर कुछ इलाकों में आर्थिक गतिविधियों के लिए अनुमति दी जा सकती है।
फिलहाल स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल ,पार्क, जिम को 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। इसी तरह से दूसरी गतिविधियों को भी सरकार ने बंद रखने का आदेश जारी किया है ।खासतौर से अभी तक जिस तरह कोरोनावायरस के मरीज मिल रहे हैं। उसके मद्देनजर एहतियात के तौर पर सरकार कदम उठा रही है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल अनलॉक में सरकारी आदेशों का पालन करें । कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल करें जिस तरह से प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में सरकार ने फिलहाल प्रदेश में दूसरे राज्यों से बसों के संचालन को की अनुमति नहीं दी है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कहना है कि जिस तरह से मरीजों की तादाद बढ़ रही है ऐसे में लोगों को सुरक्षित रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि अनलॉक के बारे में दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है। लोगों को सरकारी नियमों का पालन करना चाहिए । भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से भी बचना चाहिए। उनका कहना है कि सरकार फिलहाल कोरोना की रोकथाम को लेकर हर संभव कदम उठा रही है ।
जिस तरह से सरकार लगातार नए नई गाइडलाइंस का पालन कर रही है ऐसे में लोगों को भी सरकार का सहयोग करना चाहिए क्योंकि सँँक्रमण को रोकेेनेे मेंं भी लोगों का योगदान जरूरी है । इसी वजह के चलते सरकार ने स्कूल कॉलेज, सिनेमा हॉल को 0 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है। फिलहाल किसी तरह की कोई दूसरी एक्टिविटी का संचालन नहीं होगा।