सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के आने-जाने पर लगाया गया प्रतिबंध

सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के आने जाने पर लगा प्रतिबंध
अमित गिरी गोस्वामी
संवाददाता
साउथ एशिया 24 * 7
सचिवालय में कोरोनावायरस के बाहरी व्यक्तियों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रभारी सचिव सचिवालय प्रशासन भूपाल सिंह मनराल ने एक पत्र जारी किया है। जिसके मुताबिक सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। पत्र के मुताबिक सचिवालय में सांसद ,मंत्री विधायक, अधिकारी और सचिवालय के कर्मचारियों को आने-जाने की अनुमति रहेगी ।
मगर सचिवालय में बाहरी व्यक्तियों के आने जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा । सचिवालय में मीडिया कर्मियों के भी आने के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है। अब सचिवालय में मीडिया कर्मियों को भी आने जाने की अनुमति नहीं होगी। बल्कि 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सचिवालय के मीडिया सभागार में पहुंच सकते हैं। सूचनाओं को प्राप्त कर सकते हैं। पत्र में कहा गया है कि सचिवालय के मीडिया सभागार में पहुंचने के लिए पूरी तरह से उन्हें थर्मल स्क्रीनिंग करानी होगी । सैनिटाइज कराने के बाद मीडिया के सभागार में पहुंचेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग को भी बरकरार रखना होगा । साथ ही कहा गया है कि दूसरे जिलों से और विभागों से आने वाले पत्रों को भी सचिवालय के मुख्य गेट पर ही जमा कराया जाएगा।
पूरी तरह से लेकर आने के बाद पत्रों को सचिवालय के अलग-अलग विभागों में भेजा जाएगा। इतना ही नहीं दूसरे जिलों से आने वाले लोगों को भी रियायत दी गई है। वे अपने पत्रों को सचिवालय के मुख्य गेट में जमा करा सकते हैं । फिलहाल उन्हें सचिवालय के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं सचिवालय में अलग से पास बनाने के लिए 15 सितंबर तक अनु सचिव स्तर के अधिकारी को भी नामित किया गया है। 3 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक अलग-अलग अधिकारी सचिवालय में पास जारी करेंगे। आपको बता दें सचिवालय में कोरोना संक्रमित मिलने से तीन सेक्शन को बंद कर दिया गया है। फिलहाल अब सचिवालय परिसर में सैनिटाइजर का एक बार फिर से छिड़काव किया जाएगा।