जेईई नीट और एनडीए की परीक्षा को लेकर झारखंड सरकार ने बनाए हेल्प सेंटर

परीक्षार्थियों के लिए हेल्प सेंटर की स्थापना
परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए चार सहायता केंद्र
परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परीक्षार्थी सहायता केंद्र से ले सकेंगे मदद
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
By नेहा झा
झारखंड सरकार ने जेईई, नीट और एनडीए की परीक्षा को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है । परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर से के जरिए अपनी समस्याओं का निदान करा सकते हैं। अगर उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो वे हेल्पलाइन के नंबर पर फोन कर सकते हैं । प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान किसी तरह से परीक्षार्थियों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। सरकार पूरी तरह से परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम करने का दावा कर रही है ।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परीक्षार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए और परीक्षा की शुभकामना दी है। उनका कहना है कि झारखंड सरकार हर संभव परीक्षार्थियों को मदद पहुंचा रही है। अतिरिक्त परिवहन निगम की बसों का संचालन किया जा रहा है । परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के साथ मास्क की भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं । परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो इसको भी ध्यान में रखा जा रहा है। इसको लेकर सरकार ने अलग से हेल्पलाइन नंबर को भी जारी किया है। आपको बता दें कि 13 सितंबर को नीट की परीक्षा होने जा रही है।
रांची जिला में JEE मेंस, NEET और NDA के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुचने में परिवहन से संबंधित किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए रांची जिला प्रशासन की ओर से हेल्प सेंटर की स्थापना की गई है।
परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए चार हेल्थ सेंटर स्थापित किए गए हैं, जो समन्वय स्थापित कर छात्रों के लिए परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इन सहायता केंद्रों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त कर्मी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने हेतु समन्वय स्थापित कर समुचित व्यवस्था करने का कार्य करेंगे।
सहायता केंद्र में प्रतिनियुक्त कर्मी और उनके फोन नंबर निम्न हैं:-
1. श्री मानिक चंद दास – 8210026802
2. दीपक कुमार – 7903289235
3. सुशांत प्रभात – 6203812020
4. अभय कुमार – 91109 60249