67 साल की प्रेमिका की मोहब्बत नहीं आई रास, प्रेमी ने उतारा मौत के घाट

67 साल की प्रेमिका की मोहब्बत नहीं आई रास, प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
सोहन सिंह
संवाददाता साउथ एशिया 24 * 7 देहरादून
67 साल की प्रेमिका ने अपने प्रेमी तनुज असवाल को 12 तोले की सोने की चेन तोहफे में थी । उसी प्रेमी ने प्रेम का को मौत के घाट उतार दिया । राजधानी देहरादून के थाना डोईवाला के सुनार गांव में एक 67 साल की महिला की मौत से सनसनी फैल गई ।9 सितंबर को प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के हाथों से बनी खीर खाई और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी । बुजुर्ग महिला की हत्या की वारदात को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में आ गई।
मगर पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा 9 सितंबर को जब पुलिस बुजुर्ग महिला के घर पर तहकीकात कर रही थी तो कथित प्रेमी वहां लोगों को महिला के अकेले होने के बारे में जानकारी दे रहा था। हैरत की बात यह है कि 2 दिन तक बेखौफ प्रेमी अपने घर पर रहा। मगर जब पुलिस एक एक कड़ी हत्या की जुड़ने लगी तो हत्या का मुख्य आरोपी महिला के घर के पास रहने वाले तनुज जसवाल ही निकला। 11 सितंबर को पुलिस ने कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किए गए कई सामानों को भी बरामद किया।
प्रेमी को बार बार घर पर बुलाती थी प्रेमिका
प्रेमी के इकबालिया बयान ने सबको हैरत में डाल दिया गिरफ्तार प्रेमी का कहना है कि महिलाओं से बार बार अपने घर पर बुलाती थी और गलत काम के लिए प्रेरित करती थी । 45 साल के कथित प्रेमी का कहना है कि महिला की ऐसी हरकत से वह तंग आ गया था । उस महिला ने उसे 12 तोले की सोने की चेन भी उपहार में दी थी। मगर प्रेमी के मुताबिक महिला उसे बार-बार अपने घर पर बुलाती थी जिससे वह तंग आ गया था और उसने हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे दिया ।
घर पर महिला खीर खिलाती थी। खीर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है । फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कथित प्रेमी से पूछताछ कर रही है आखिर महिला के अवैध संबंध को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हो रही है आपको बता दें की मृतका कोलकाता की रहने वाली थी थाना डोईवाला क्षेत्र के सुनार गांव में उनका आलीशान घर है वह पिछले सात-आठ सालों से अपने घर पर अकेली रहती थी। मृतका के घर से पुलिस ने तकरीबन 12 तोला सोना के साथ कई कीमती सामान बरामद किया हैं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।