
21 सितंबर से स्कूलों को खोलने की कवायद तेज
By लता रानी
अनलॉक 4.0 में केंद्र सरकार की गाइडलाइन में 21 सितंबर से सीनियर क्लासेस यानी 9वीं और 12वीं की कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है, लेकिन पैरेंट्स अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित है। जहां एक ओर स्कूल प्रशासन स्कूल को दोबारा खोलने के लिए तैयारियों में जुट गया है वहीं कोरोना के बढ़ते मामले अभिभावकों को परेशान कर रहे है।
केंद्र सरकार ने 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स की कक्षाओं को दोबारा शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसके तहत 21 सितंबर से 9 वीं से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट्स फिर से स्कूल जा पाएंगे। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही छात्र-छात्राएं स्कूल जा पाएंगे। कोरोना वायरस के चलते गत 16 मार्च को स्कूल और कॉलेज समेत देशभर के शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे ।
केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के तहत स्कूलों में एक बार में 50 प्रतिशत टीचर्स व नॉन टीचिंग स्टाफ को बुलाया जा सकेगा। जिन स्कूलों में बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने की व्यवस्था है, वहां स्टूडेंट्स की हाजिरी के लिए अन्य कोई व्यवस्था करनी होग। अगर स्कूल छात्रों के लिए वाहन की व्यवस्था करा रहा होगा तो उसे प्रतिदिन नियमित रूप से सैनिटाइज करना होगा।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्कूलों को भी एहतियात बरतनी होग। स्कूलों में थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता होनी जरूरी है। स्कूल में प्रवेश देने से पहले छात्रों समेत पूरे स्टाफ की थर्मल स्कैनिंग करनी होगी। इसके अलावा उनके हाथ भी सैनिटाइज करने होंगे। टीचर्स व अन्य स्टाफ को फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर स्कूल की ओर से मुहैया कराए जाएंगें। रोजाना स्कूल खुलने से पहले पूरा परिसर, सभी कक्षाएं, प्रैक्टिकल लैब और बाथरूम सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से सैनिटाइज कराए जाएंगें
फिलहाल अभी तक इस बारे में पूरी तरह से कोई संकेत नहीं मिला है कि क्या स्कूल खुलेंगे या फिर बच्चों और अभिभावकों को अभी कुछ और दिन इंतजार करना होगा। कोरोना लॉकडाउन के बाद अब बच्चों को स्कूल में पहले से काफी बदला हुआ माहौल मिलने वाला है जो शायद उन्होंने कभी पहले नहीं देखा होगा। बच्चों को कई तरह की पाबंदियों का भी सामना करना पड़ेगा, जैसे- ग्रुप में नहीं रह सकते, एक साथ कई लोग खेल नहीं खेल सकते, लगातार सोशल डिस्टेंसिंग और सफाई का ध्यान रखना पड़ेगा. इसके साथ ही बच्चों को मास्क भी पहनना पड़ेगा।